WhatsApp और SnapChat पर इस देश में लगा जुर्माना, जानें आखिर क्या थी वजह

अदालत ने व्हाट्सऐप पर 1 करोड़ 80 लाख रूबल (तीन लाख डॉलर) और स्नैपचैट पर 10 लाख रूबल का जुर्माना लगाया है.

By Agency | July 29, 2022 4:26 PM
an image

WhatsApp Snapchat Fined: रूस के नियामकों ने ऑनलाइन गतिविधियों को नियंत्रित करने के सरकारी प्रयासों तहत रूसी उपयोगकर्ताओं का डेटा लोकल सर्वर में नहीं रखने के लिए व्हाट्सऐप और स्नैपचैट पर जुर्माना लगाया है.

मॉस्को की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को व्हाट्सऐप पर 1 करोड़ 80 लाख रूबल (तीन लाख डॉलर) और स्नैपचैट पर 10 लाख रूबल का जुर्माना लगाया है. रूसी संचार नियामक रोस्कोमनादजोर की शिकायत पर यह जुर्माना लगाया गया है.

Also Read: BGMI BAN : गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब हो गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम?

रूसी सरकार कई वर्ष से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर व्यापक नियंत्रण का प्रयास कर रही है. हाल के महीनों में यह प्रयास तेज हुआ है क्योंकि सरकार यूक्रेन के बारे में संचार प्रवाह को सीमित करने की कोशिश कर रही है.

Also Read: WhatsApp की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को चैलेंज करनेवाली याचिकाओं पर सुनवाई सितंबर तक टली

Exit mobile version