Whatsapp ने फरवरी में 45 लाख खातों पर लगाया ताला, वजह जानें

व्हाट्सऐप ने जनवरी में 29 लाख, दिसंबर में 36 लाख और नवंबर में 37 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था. ऐप के दुरुपयोग को रोकने के लिए इन खातों पर पाबंदी लगायी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 6:29 PM
an image

WhatsApp Account Ban: मेटा के स्वामित्व वाले ऐप व्हाट्सऐप ने फरवरी में 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया, जो उससे पिछले महीने में प्रतिबंधित खातों की संख्या से कहीं ज्यादा है. व्हाट्सऐप ने अपनी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

व्हाट्सऐप ने जनवरी में 29 लाख, दिसंबर में 36 लाख और नवंबर में 37 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था. ऐप के दुरुपयोग को रोकने के लिए इन खातों पर पाबंदी लगायी गई. व्हाट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा, नयी मासिक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने फरवरी के महीने में 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया.

Also Read: WhatsApp New Feature: 1 अकाउंट को 4 जगह चला सकते हैं आप, यहां जानें तरीका

व्हाट्सऐप के अलावा, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के स्वामित्व वाले मेटा ने रिपोर्ट जारी कर कहा है- एक फरवरी, 2023 से 28 फरवरी, 2023 के बीच 4,597,400 व्हाट्सऐप खातों पर प्रतिबंध लगाया गया. बता दें कि किसी भारतीय खाते की पहचान +91 फोन नंबर के माध्यम से की जाती है.

Also Read: WhatsApp पर मैसेज आया- क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? और बंदे ने लाखों रुपये डुबा दिये

Exit mobile version