Loading election data...

WhatsApp ने 29 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया ताला, इसमें कहीं आपका नंबर भी तो नहीं…

कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बंद किया गया है. बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने देश में 36 लाख से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2023 6:40 PM

WhatsApp Account Ban: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक साथ 29 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है. मेटा के स्वामित्व वाले मैसेंजर प्लैटफॉर्म ने ये अकाउंट 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच बंद किये हैं. कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बंद किया गया है. बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने देश में 36 लाख से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था.

नये आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई

व्हाट्सऐप ने इन अकाउंट्स को नये आईटी नियम के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बैन किया है. आपको बता दें कि आईटी अधिनियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हर महीने आईटी मंत्रालय में यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी होती है. इसमें उन्हें बताना होता है कि उन्होंने यूजर्स की सेफ्टी के लिए क्या कदम उठाये.

Also Read: WhatsApp चलाने के लिए अब पैसे देने होंगे! बंद होगी फ्री सर्विस?

यूजर्स शिकायत पर बैन हुए अकाउंट्स

व्हाट्सऐप ने बताया कि जनवरी के महीने के लिए कंपनी को भारत से 1,461 शिकायतें मिलीं थी और प्लैटफॉर्म ने 195 शिकायतों पर कार्रवाई की है. 1,461 शिकायतों में 1,337 शिकायतें प्रतिबंध अपील के लिए थीं और बाकी सपोर्ट और सिक्योरिटी से जुड़ी थीं. कंपनी ने आईटी अधिनियम 2021 की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. बताते चलें कि दिसंबर में व्हाट्सऐप ने देश में 36.77 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था, जिसमें 10 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर सक्रिय रूप से प्रतिबंध लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version