21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp ने क्यों भारत में बैन कर दिए 26.85 लाख अकाउंट्स? जानें

WhatsApp ने सितम्बर के महीने में कुल 26.85 लाख यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है. अगस्त में बैन किये गए अकाउंट्स से अगर तुलना करें तो सितम्बर महीने में 15 प्रतिशत ज्यादा अकाउंट्स बैन किये गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बैन करने के पीछे की मुख्य वजह इन अकाउंट्स पर मिले शिकायत को बताया जा रहा है.

WhatsApp Accounts Banned: व्हाट्सएप पर हर कुछ समय में अकाउंट्स बैन होने की ख़बरें आती रहती है. हाल ही में एक खबर आयी है जिससे पता चला है कि WhatsApp ने सितम्बर के महीने में कुल 26.85 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है. बता दें इनमें से कुल 8.72 लाख अकाउंट्स को उनके खिलाफ शिकायत मिलने की वजह से रोक लगाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगस्त के महीने में WhatsApp ने 23.28 लाख अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था. अगस्त से अगर सितम्बर महीने में बैन किये गए अकाउंट्स की तुलना करें तो यह तकरीबन 15 प्रतिशत ज्यादा है.

यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में सामने आयी यह बात

WhatsApp के तरफ से इस महीने जारी किये गए एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि सितम्बर के महीने में कंपनी ने भारत में कुल 26.85 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इनमें से 8,72,000 यूजर्स के अकाउंट को शिकायत मिलने से पहले ही कंपनी ने बैन कर दिया है. इन सभी अकाउंट्स को यूजर सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए बैन किया गया है.

Also Read: WhatsApp पर जल्द नजर आएंगे ये कूल फीचर्स, खुद से चैट से लेकर अवतार बनाने तक की मिलेगी सुविधा
WhatsApp के प्रवक्ता ने दिया अपना बयान

बैन किये जाने वाले अकाउंट्स के बारे में बताते हुए WhatsApp के प्रवक्ता ने अपना बयान देते हुए कहा कि- IT रूल 2021 के अनुसार हमने यह सितम्बर की रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में कंपनी ने यूजर-सेफ्टी और इन सभी अकाउंट्स के खिलाफ मिली शिकायतों और WhatsApp के तरफ से उठाये गए सभी क़दमों की पूरी जानकारी दी है. केवल यही नहीं इस रिपोर्ट में यूजर्स द्वारा प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल से निपटने के लिए भी कंपनी के तरफ से लिए गए स्टेप्स की भी जानकारी दी गयी है.

WhatsApp ने क्यों बैन किये अकाउंट्स

हर कुछ समय में IT नियमों में बदलाव किये जाते हैं. ये बदलाव पहले से ज्यादा सख्त होते हैं. बता दें डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को हर महीने अपनी एक रिपोर्ट जारी करनी होती है. इस रिपोर्ट में इन अकाउंट्स के खिलाफ मिले शिकायतों और उनपर की गयी कार्यवाही का पूरा विवरण कंपनी को देना होता है. सितम्बर के महीने में कंपनी को कुल 666 शिकायतें मिली और उनमें 23 के खिलाफ ही कार्यवाही की जा सकी.

Also Read: WhatsApp ने सर्विस आउटेज को लेकर IT मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, जानिए क्या कहा
WhatsApp अगर बिना गलती के अकाउंट बैन कर दें तो क्या करें

बता दें WhatsApp पर किसी भी अकाउंट पर रोक तभी लगाया जाता है जब यूजर्स कंपनी के द्वारा जारी किये गए नियमों का उल्लंघन करता है. इनमें स्पैम और बॉट अकाउंट्स भी शामिल होते हैं. बता दें कई अकाउंट्स पर उनके स्वचालित सिस्टम से गलती से भी फ्लैग कर दिया जाता है. इसलिए अगर आपको कभी लगे कि आपका अकाउंट बिना किसी गलती के बैन किया गया है तो आप इस बैन को रद्द करने के लिए कंपनी में अपील भी डाल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें