12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp ने अक्टूबर में 2.3 मिलियन अकाउंट पर लगाया बैन

WhatsApp ने 11000 खातों को सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया था. यह कदम शिकायत मिलने के बाद उठाया गया. WhatsApp ने बताया अक्टूबर में 701 शिकायतें मिली थीं. प्रवक्ता ने बताया, हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अन्य तकनीक में लगातार निवेश किया है.

इंस्टेंट मैसेजिंग और वॉयस-ओवर-आईपी सर्विस WhatsApp को लेकर खबर है कि अक्टूबर में करीब 2.3 मिलियन अकाउंट पर बैन लगा दिया गया था. इसका खुलासा खुद WhatsApp के प्रवक्ता ने किया है. यह कदम आईटी के नये नियम के तहत उठाया गया.

811000 खातों को सक्रिय रूप से किया गया बैन

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार WhatsApp ने 11000 खातों को सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया था. यह कदम शिकायत मिलने के बाद उठाया गया. WhatsApp ने बताया अक्टूबर में 701 शिकायतें मिली थीं. प्रवक्ता ने बताया, हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अन्य तकनीक में लगातार निवेश किया है. उन्होंने बताया, आईटी नियम 2021 के अनुसार हमने अक्टूबर 2022 के महीने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसमें उपयोगकर्ताओं के द्वारा की गयी शिकायत और WhatsApp द्वारा की गयी कार्रवाई का पूरा विवरण है. प्रवक्ता ने बताया अक्टूबर महीने में कुल 2.3 मिलियन अकाउंट को बैन किया गया.

Also Read: WhatsApp Data Breach: कहीं आपका व्हाट्सऐप डेटा भी तो नहीं हो गया लीक? Step by Step ऐसे करें चेक

सितंबर महीने में इतने खातों को किया गया था बैन

WhatsApp द्वारा पहली बार कोई कार्रवाई नहीं की गयी है बल्कि इससे पहले भी अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. प्रवक्ता के अनुसार 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 2685000 अकाउंट को तत्काल संदेश सेवा से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

Also Read: WhatsApp Data Breach: 50 करोड़ व्हाट्सऐप नंबर की ऑनलाइन सेल, भारतीय यूजर्स का डेटा भी शामिल

2021 में भी किये गये थे कई अकाउंट बैन

WhatsApp ने 2021 में भी कई अकाउंट को बैन किया था. अक्टूबर 2021 में 20 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगाया गया था. उस दौरान व्हाट्सएप को 500 शिकायतें मिली थी. व्हाट्सएप की तरफ से बताया गया है कि उसने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में अक्टूबर में भारत में दो मिलियन यानि 20 लाख से अधिक खातों को बैन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें