14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Chat का बदलने वाला है कलर और डिजाइन, ऐसा होगा नया लुक

whatsapp dark mode bubble color feature, whatsapp testing new feature, WhatsApp beta, new chat bubble colours, dark mode, whatsapp, whatsapp new feature, whatsapp features: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नये फीचर ला रहा है. फेसबुक के स्वामित्व वाली यह इंस्टैंट मैसेंजर कंपनी अब एक नये फीचर पर काम कर रही है.

WhatsApp Beta testing New Chat Bubble Colours in Dark Mode: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नये फीचर ला रहा है. फेसबुक के स्वामित्व वाली यह इंस्टैंट मैसेंजर कंपनी अब एक नये फीचर पर काम कर रही है.

WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप का नया फीचर चैट डिजाइन से जुड़ा है, जो Dark Mode के लिए आयेगा. रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप डार्क मोड के लिए बबल कलर (new dark mode bubble color) टेस्ट कर रहा है जिसे आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा.

WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक, व्हाट्सऐप का नया फीचर आइओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर आयेगा. हालांकि इसकी कोई रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी है. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है.

Also Read: WhatsApp पर आ रहा चैट में वॉइस मैसेज से जुड़ा नया फीचर

हालांकि यह नया फीचर देखने में कैसा होगा, इस बारे में जरूर बताया गया है. बताया गया कि स्क्रीनशॉट iOS वर्जन का है और ऐसी ही डिजाइन एंड्रॉयड पर भी दिखेगी. जब व्हाट्सऐप पर यूजर डार्क मोड एक्टिव करेंगे तो आउटगोइंग बबल का कलर बदला हुआ मिलेगा.

आपको बता दें कि इससे पहले WhatsApp के प्लैटफॉर्म पर चैट में वॉइस मैसेज से जुड़े नये फीचर Voice Message Heads आने की तैयारी को लेकर खबर आयी थी.

इसके अलावा, व्हाट्सऐप एक ही समय में चार डिवाइस पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने वाले फीचर को लेकर भी काम कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, ऐप सभी चार या उससे कम डिवाइस में डेटा सिंक करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करेगा.

इसके अलावा, WhatsApp पर पुरानी कन्वर्सेशन देखने में यूजर्स की सहूलियत के लिए एक नया फीचर सर्च बाइ डेट (Search by Date) जोड़ने वाला है. इसके लिए व्हाट्सऐप पर एक कैलेंडर आइकॉन जोड़ा जा रहा है.

Also Read: WhatsApp यूजर्स एक साथ चार डिवाइस पर चला सकेंगे एक अकाउंट, आ रहा नया फीचर

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें