WhatsApp लेकर आया नया फीचर, अब स्मार्टफोन और टैबलेट पर एक साथ चला सकेंगे व्हाट्सऐप, जानें आसान स्टेप्स

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो इसके कंपेनियन मोड के बारे में आपको पता होना बेहद जरुरी है. इस फीचर की मदद से अब आप WhatsApp का इस्तेमाल स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों ही जगहों पर एक साथ कर सकेंगे.

By Vyshnav Chandran | November 14, 2022 8:40 PM

WhatsApp Companion Mode: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. ये हमारी मदद करता है अपने करीबी लोगों से जुड़े रहने में. इसकी मदद से हम जब चाहें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़ सकते हैं. अगर आप इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो यह बात जरूर जानते होंगे कि इस प्लैटफॉर्म पर हमेशा से इतने सारे फीचर्स नहीं दिए जाते थे. इसमें धीरे-धीरे बदलाव आये हैं और इन बदलावों की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का अनुभव और भी बेहतरीन हो सका है. बता दें हाल ही में WhatsApp पर Companion Mode फीचर को जोड़ा गया है. इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर यह है क्या और काम कैसे करता है.

क्या है WhatsApp Companion मोड

हाल ही में WhatsApp पर कंपेनियन मोड को जोड़े जाने की ख़बरें सामने आयी है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर यह फीचर है क्या और काम कैसे करता है तो बता दें WhatsApp के इस फीचर की मदद से आप एक ही नंबर से स्मार्टफोन और टैबलेट पर एक ही समय में WhatsApp का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए आपको अपने टैब पर अलग से अकाउंट नहीं बनाना पड़ेगा. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिससे पता चला कि WhatsApp यूजर्स को अब आजादी देगा डेस्कटॉप वर्जन की ही तरह टैबलेट पर भी अकाउंट को सिंक करके उसका इस्तेमाल करने का. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को दूसरा अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Also Read: WhatsApp पर जल्द जोड़े जाएंगे कमाल के फीचर्स, नोटिफिकेशन्स का आना हो जाएगा कम, जानें कैसे करता है काम
एक साथ 4 डिवाइस में कर सकेंगे WhatsApp का इस्तेमाल

WhatsApp के कम्पैनियन मोड की मदद से यूजर्स एक ही समय में अपने स्मार्टफोन सहित 3 और डिवाइसेज पर कनेक्ट रह सकते हैं. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो WhatsApp ने इस फीचर को Android Beta यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. यह फीचर यूजर्स को आजादी देगा मल्टीपल डिवाइसेज पर रजिस्ट्रेशन स्क्रीन की मदद से एक ही समय पर WhatsApp का इस्तेमाल करने की. जब आप अपने प्राइमरी अकाउंट को दूसरे डिवाइस पर लिंक करेंगे तब आपके स्मार्टफोन का डेटा दूसरे डिवाइस के साथ खुद ब खुद सिंक कर जाएगा. आपसे और आपके अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड होंगी. इसके साथ ही जब भी कोई आपको WhatsApp पर मैसेज करेगा वह मैसेज एक साथ सभी डिवाइसेज पर डिलीवर कर दिया जाएगा.

Beta यूजर्स को मिल रहा यह फीचर

जानकारी के लिए बता दें फिलहाल व्हाट्सऐप का यह कम्पैनियन मोड फीचर बीटा यूजर्स को ही दिया जा रहा है. उम्मीद हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल आने वाले समय में आम यूजर भी कर सकेंगे। अगर आप बाकी सभी यूजर्स से पहले इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • Step 1: अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store को ओपन कर लें.

  • Step 2: सर्च बार पर जाकर WhatsApp को खोज लें.

  • Step 3: WhatsApp का पेज खुल जाने पर स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं, यहां आपको Become a Beta Tester का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • Step 4: इस ऑप्शन को चुन लें और I’m In पर क्लिक कर दें. उसके बाद Join ऑप्शन पर क्लिक कर दें .

Next Article

Exit mobile version