WhatsApp Data Leak: वॉट्सऐप ने डेटा लीक की खबरों का किया खंडन, स्क्रीनशॉट निराधार
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को लेकर दावा किया गया है कि करीब 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर लीक हो गये हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि उसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है. यह दावा साइबर न्यूज की ओर से किया जा रहा है.
व्हाट्सएप ने डेटा लीक की खबरों को खंडन किया है. प्रवक्ता ने कहा, साइबर न्यूज में जो दावा किया गया है, वह पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा, स्क्रीनशॉट फर्जी है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि डेटा लीक का कोई भी सबूत नहीं है.
50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर लीक होने का दावा
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को लेकर दावा किया गया है कि करीब 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर लीक हो गये हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि उसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है. यह दावा साइबर न्यूज की ओर से किया जा रहा है.
Also Read: Cyber Crime: फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर चुनाव पदाधिकारी को भेजा मैसेज, लगाया 1 लाख रुपये का चूना
The claim written on Cybernews is based on unsubstantiated screenshots. There is no evidence of a ‘data leak’ from WhatsApp: Spokesperson, WhatsApp pic.twitter.com/f6KS1Gwxyy
— ANI (@ANI) November 28, 2022
हैकिंग फोरम में बिक्री के लिए 84 देशों के यूजर्स की निजी जानकारी
दावा किया जा रहा है कि हैकिंग फोरम में 84 देशों के वॉट्सऐप यूजर्स की निजी जानकारी बिक्री के लिए उपलब्ध है. डेटा बेचने वाले का दावा है कि अकेले अमेरिका के 32 मिलियन यूजर्स की जानकारी बिक्री के लिए मौजूद है.
Also Read: GoDaddy की सुरक्षा में लगी सेंध, 12 लाख यूजर्स का डेटा लीक, कंपनी ने किया ALERT
भारत सहित इन देशों के यूजर्स की निजी जानकारी खतरे में
जिन 84 देशों के वॉट्सऐप यूजर्स की निजी जानकारी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, उसमें भारत, रूस, इटली, मिस्त्र, इटली और यूके शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस देशों के यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है.
अमेरिका डेटासेट इतने में बिक रहे
डेटा बेच रहे व्यक्ति का दावा है कि अमेरका डेटासेट 7 हजार डॉलर में उपलब्ध है. जबकि यूके का डेटासेट 2500 डॉलर में बिक रहे हैं. मालूम हो यह पहली बार नहीं है, जब डेटा लीक का आरोप लगा है.