20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Down: इससे पहले कब-कब बंद हुआ है इंस्टेंट मैसेंजर, जानें

आज 25 अक्टूबर को WhatsApp अचानक से दुनिया के कई हिस्सों में बंद हो गया. लेकिन, यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो. बता इससे पहले भी यूजर्स को कई बार इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ चुका है. आज हम आपको उन्हीं सभी घटनाओं के बारे में बताने वाले हैं.

WhatsApp Down: व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर के अरबों लोग करते हैं. यह हमारे दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन आज अचानक से इसने दुनियाभर के अरबों यूजर्स को परेशानी में डाल दिया. परेशानी 25 अक्टूबर दोपहर 12:36 से शुरू हुई और करीबन 2 घंटे बाद ठीक हुई. सर्वर डाउन होने की वजह से दुनियाभर में कम्युनिकेशन पूरी तरह से ठप पड़ गया और लोगों को कई तरह के परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन, बता दें ये पहली बार नहीं है जब WhatsApp डाउन हुआ है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. आज से पहले भी WhatsApp पर इस तरह की परशानियां सामने आ चुकी है. आज हम आपको उन्ही सभी घटनाओं के बारे में बताने वाले हैं.

इससे पहले कब-कब हुई यूजर्स को परेशानी

2014: बता दें साल 2014 में भी WhatsApp डाउन हुआ था. इस समय Meta ने WhatsApp को खरीदकर उसका संचालन शुरू ही किया था. बता दें उस साल जब WhatsApp जब डाउन हुआ था तो इसका असर करीबन साढ़े 3 घंटे तक देखा गया था. उस समय भी यूजर्स काफी भड़क गए थे और जमकर प्लैटफॉर्म को ट्रोल किया था. इसपर कंपनी ने यूजर्स को जवाब देते हुए बताया था कि यह समस्या सर्वर डाउन होने की वजह से उठा था.

Also Read: WhatsApp की सर्विसेज हुई बहाल, दुनियाभर में यूजर्स लगभग 2 घंटे रहे परेशान

2017: साल 2017 में जब यह सर्विस ठप हुई थी उस समय भी समस्या का कारण सर्वर डाउन होने को ही बताया जा रहा था और इस समय भी दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

2019: WhatsApp का सर्वर साल 2019 में 1 या 2 घंटे के लिए नहीं बल्कि पूरे 10 घंटों के लिए डाउन रहा था. उस समय WhatsApp डाउन का असर सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही देखा गया था. बता दें 2019 में केवल WhatsApp ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम भी डाउन हुए थे. साल 2019 में तकरीबन 2 बार Meta का सर्वर डाउन हुआ था और इन दोनों ही बार अरबों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

2021: इससे पहले साल 2021 के अक्टूबर महीने में यह सर्विस लगभग 6 घंटों तक ठप रही थी. दरअसल यह परेशानी कॉन्फिगरेशन में की गयी बदलावों की वजह से हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें