WhatsApp Outage: दुनियाभर में डाउन हुआ व्हाट्सऐप, घंटेभर बाद सेवाएं बहाल, ट्विटर पर आयी मीम्स की बाढ़

Why WhatsApp Down - व्हॉट्सऐप के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा ने इस बारे में पुष्टि करते हुए अपने ऑफिशियल ट्वीट में कहा, हम व्हॉट्सऐप पर आ रही कनेक्टिविटी समस्याओं को हल करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं और हम आपको जल्द से जल्द इसका अपडेट देंगे.

By Rajeev Kumar | July 20, 2023 11:22 AM
an image

WhatsApp Down : इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस ऐप व्हॉट्सऐप बुधवार देर रात कई लोगों के लिए डाउन (WhatsApp Down) हो गया था. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम (DownDetector.Com) के अनुसार, व्हॉट्सऐप ठप (WhatsApp Outage) होने के चलते हजारों यूजर्स इससे प्रभावित हुए और उन्होंने शिकायत की थी कि वह ऐप पर मैसेज सेंड या रिसीव नहीं कर पा रहे हैं. व्हॉट्सऐप के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा ने इस बारे में पुष्टि करते हुए अपने ऑफिशियल ट्वीट में कहा, हम व्हॉट्सऐप पर आ रही कनेक्टिविटी समस्याओं को हल करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं और हम आपको जल्द से जल्द इसका अपडेट देंगे. रिपोर्ट के अनुसार, व्हॉट्सऐप की सर्विस करीब एक घंटा ठप रही, जिसके बाद वह फिर से बहाल हो गई.

ट्विटर पर आयी मीम्स की बाढ़

व्हॉट्सऐप डाउन होने के कुछ ही देर बाद आउटेज की समस्या हल हो गई. कंपनी ने ट्वीट करके अपडेट दिया, अब हम वापस आ गए हैं, खुशी से चैटिंग कीजिए! आपको बता दें कि व्हॉट्सऐप डाउन होने की वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. व्हॉट्सऐप डाउन होने के बाद ट्विटर पर #WhatsApp Down ट्रेंड करने लगा और लोग इसके मजे भी लेने लगे. वहीं, ऐप में दिक्कत आने के चलते कुछ परेशान यूजर्स अपनी भड़ास निकालते हुए भी दिखे. और देखते ही देखते प्लैटफॉर्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई. आइए नजर डालें कुछ मजेदार मीम्स पर-

Exit mobile version