WhatsApp Group Setting: ताकि कोई ऐरा-गैरा आपको किसी फालतू व्हाट्एसेप ग्रुप में न जोड़ दे, करें यह सेटिंग

WhatsApp Group Privacy Setting: व्हाट्सऐप के ग्रुप में ऐड होने से बचने के लिए मैसेंजर ने अपने सारे यूजर्स को कुछ सुविधाएं दी हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम लोग करना जानते हैं. हम आपको एक सीक्रेट टिप्स बताएंगे, जिसे आजमा कर आप खुद को किसी भी व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड किये जाने से बचा सकेंगे.

By Rajeev Kumar | September 9, 2022 4:53 PM
an image

WhatsApp Group Setting: आज लगभग हर व्यक्ति के व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूज कर रहा है. हमारा व्हाट्सऐप ऑफिस और पर्सनल मैसेज से भरा रहता है. व्हाट्सऐप के जरिये आप अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ पर्सनल (WhatsApp Personal Message) के साथ-साथ ग्रुप मैसेज (WhatsApp Group Message) भेज सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको कोई किसी फालतू से ग्रुप (WhatsApp Group) में ऐड कर लेता है.

WhatsApp Group से कैसे बचें?

एक साथ कई दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप एक अच्छा जरिया है. लेकिन व्हाट्सऐप ग्रुप तब मुसीबत बन जाता है, जब कोई भी आपको किसी भी ग्रुप में ऐड कर देता है. उसके बाद ग्रुप में कई तरह के ऑफर्स और प्रोमोशन वाले मैसेज और लिंक्स शेयर किये जाने लगते हैं. व्हाट्सऐप पर ऐसे ग्रुप आपकी इजाजत के बिना बनाये जाते हैं और आपकी इजाजत के बिना आपको ऐड भी कर दिया जाता है. और आपको न चाहते हुए भी उस ग्रुप में हाेनेवाली चकल्लस और उसके नोटिफिकेशंस को झेलना पड़ता है.

Also Read: WhatsApp ने बैन कर दिये लाखों अकाउंट्स, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती?
WhatsApp Group में ऐड होने से बचने का तरीका

व्हाट्सऐप के फालतू वाले ग्रुप में ऐड होने से बचने के लिए इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म ने अपने सारे यूजर्स को कुछ सुविधाएं दी हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम लोग करना जानते हैं. हम आपको एक सीक्रेट टिप्स बताएंगे, जिसे आजमा कर आप खुद को किसी भी व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड किये जाने से बचा सकेंगे. अगर आपको भी कोई भी किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड कर देता है, तो एक सेटिंग से आपकी परेशानी दूर हो सकती है. आपको बता दें कि डिफॉल्ट के तौर पर व्हाट्सऐप में ग्रुप में ऐड करने की सेटिंग Everyone होती है, लेकिन आप इसे बदल सकते हैं. इसके बाद कोई भी आपकी इजाजत के बिना आपको किसी भी व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा. आइए जानें क्या है तरीका-

WhatsApp Group Setting: ये स्टेप्स फॉलो करें

  • सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें

  • अब ऊपर की ओर दाहिनी तरफ दिये गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें

  • अब Setting पर क्लिक करें और इसके बाद Account पर क्लिक करें

  • अब Privacy में जाएं और Groups के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • यहां आपको Everyone दिखेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद दो अन्य ऑप्शंस My Contacts और My Contacts Except दिखेंगे

  • Everyone वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने पर कोई भी आपकी मंजूरी के बिना आपको ग्रुप में ऐड कर पायेगा

  • My Contact सेलेक्ट करने पर सिर्फ वही लोग आपको किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड कर पाएंगे, जो आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में होंगे

  • My Contacts Except सेलेक्ट करने पर आप उनलोगों को सेलेक्ट कर सकते हैं, जो आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सकते हैं. यह ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आप जिन्हें चुनेंगे, केवल वही लोग आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सकेंगे.

Exit mobile version