WhatsApp in News : सीसीआई ने अदालत से कहा, व्हॉट्सएप ने निजता नीति को वापस नहीं लिया, जांच जारी रहे

सीसीआई ने इसके साथ ही कहा कि व्हॉट्सएप की निजता नीति के बारे में चल रही जांच उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन उपयोगकर्ता निजता के कथित उल्लंघन के मामले से अतिव्याप्त नहीं होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 7:50 PM

WhatsApp in News : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा व्हॉट्सएप की अद्यतन निजता नीति 2021 को वापस नहीं लिया गया है लिहाजा इसकी जांच जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए.

सीसीआई ने इसके साथ ही कहा कि व्हॉट्सएप की निजता नीति के बारे में चल रही जांच उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन उपयोगकर्ता निजता के कथित उल्लंघन के मामले से अतिव्याप्त नहीं होती है.

Also Read: SBI कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp पर मिल जाएंगी बैंक की कई सुविधाएं

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अगुआई वाली पीठ के समक्ष सीसीआई ने अपनी यह दलील पेश करते हुए जांच जारी रखने की मांग की. पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

व्हॉट्सएप की अद्यतन निजता नीति 2021 की जांच शुरू करने के सीसीआई के आदेश पर रोक लगाने से एकल पीठ के इनकार के बाद व्हॉट्सएप एलएलपी और फेसबुक इंक ने पीठ के समक्ष अपील दायर की हुई है.

सीसीआई ने गत वर्ष जनवरी में अपने स्तर पर व्हॉट्सएप की निजता नीति की पड़ताल करने का फैसला किया था. उसने यह कदम इस बारे में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट के आधार पर उठाया था. व्हॉट्सएप की तरफ से इस जांच पर रोक लगाने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई लेकिन एकल पीठ ने ऐसा करने से मना कर दिया था. (इनपुट : भाषा)

Also Read: WhatsApp पर डिलीट हुआ मैसेज देखने का ये है आसान तरीका

Next Article

Exit mobile version