WhatsApp ने लॉन्च किया कम्युनिटी फीचर, अब एक साथ जोड़ पाएंगे 50 ग्रुप्स

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. इसे कम्युनिटी फीचर के नाम से पेश किया गया है. अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इस फीचर और इसके फायदों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 11:50 AM
an image

WhatsApp Community Feature: WhatsApp आये दिन प्लैटफॉर्म पर यूजर्स के लिए नये फीचर्स लेकर आता रहता है. इन फीचर्स की वजह से यूजर्स का ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है. हाल ही में कंपनी ने प्लैटफॉर्म पर नये फीचर को जोड़ा है और इस फीचर का नाम Community फीचर रखा है. WhatsApp का यह नया फीचर क्या है और कैसे काम करता हैं चलिए जानते हैं विस्तार से.

हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ‘कम्युनिटी फीचर’ लॉन्च किया है. इसके जरिये यूजर्स एक कम्युनिटी बनाने के लिए 50 व्हाट्सएप ग्रुप को एक साथ जोड़ सकते हैं. कम्युनिटी फीचर मुख्य रूप से ग्रुप्स के लिए है. इसकी मदद से यूजर्स सब ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल जैसे कई ऑप्शन को क्रिएट कर पायेंगे. व्हाट्सएप पर एक कम्युनिटी बनाकर आप स्कूल या ऑफिस के एक से ज्यादा ग्रुप को जोड़ कर सकते हैं. फिलहाल, कम्युनिटी फीचर को कुछ चुनिंदा देशों के लिए ही जारी किया गया है. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप व्हाट्सएप कम्युनिटी पर एक साथ 50 ग्रुप को जोड़ सकते हैं.

Also Read: WhatsApp Desktop पर अब मिलेंगे और भी कमाल के फीचर्स, यहां पाएं इससे जुड़ी हर डिटेल
ऐसे बनाएं WhatsApp कम्युनिटी

  • इसके लिए सबसे पहले आपके Android या iOS डिवाइस में WhatsApp का नया वर्जन होना चाहिए.

  • WhatsApp ओपन करने के बाद न्यू चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको न्यू चैट, ग्रुप और न्यू कम्युनिटी का ऑप्शन मिलेगा.

  • फिर आप न्यू कम्युनिटी पर क्लिक करें. इसके बाद गेट स्टारटेड पर क्लिक करें.

  • अब कम्युनिटी नाम, डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल फोटो लगाएं.

  • फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें. यहां आप पहले से बने ग्रुप को भी कम्युनिटी में जोड़ सकते हैं या नये ग्रुप भी बना सकते हैं.

  • नये ग्रुप बनाने के लिए क्रिएट न्यू ग्रुप पर क्लिक करें. वहीं, पुराने ग्रुप को जोड़ने के लिए एड इग्जिस्टिंग ग्रुप पर क्लिक करें. ध्यान रखें आप वही ग्रुप जोड़ पाएंगे, जिसके एडमिन हैं. ग्रुप सिलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.

  • फिर क्रिएट पर क्लिक करके कम्युनिटी बना सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप WhatsApp Community में 50 ग्रुप तक जोड़ सकते हैं और अनाउंसमेंट कम्युनिटी में अधिकतम 5,000 सदस्य जोड़ सकते हैं.

  • कम्युनिटी का नाम 24 कैरेक्टर तक ही लिख सकते हैं. आप कैमरा आइकन पर टैप करके कम्युनिटी आइकन जोड़ सकते हैं.

  • प्रोफाइल फोटो के लिए आप फोटो क्लिक भी कर सकते हैं या फिर फाइल में से कोई भी फोटो चुन सकते हैं.

Exit mobile version