WhatsApp Poll Feature: क्या है व्हाट्सऐप का पोल फीचर और कैसे करता है काम? जानें

WhatsApp ने हाल ही में प्लैटफॉर्म पर Polls फीचर को जोड़ है. अगर आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह फीचर है क्या और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो घबराइये मत, इस स्टोरी में हमने WhatsApp Poll फीचर से जुड़ी सभी जानकारी दी है.

By Vyshnav Chandran | November 18, 2022 4:54 PM

WhatsApp Poll Feature: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म हमारी मदद करता है हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में. अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल लम्बे समय से करते आ रहे हैं तो आपको यह बात जरूर मालूम होगी कि यह प्लैटफॉर्म हमेशा से ऐसा नहीं रहा है. समय के साथ ही इसमें काफी सारे नये बदलाव देखने को मिले है. WhatsApp हर कुछ समय में नये अपडेट्स और फीचर्स लेकर आता है जिनकी वजह से इस ऐप का इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर होता जाता है. बता दें हाल ही में WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है जिसका नाम इन्होने Poll फीचर रखा है. आखिर यह फीचर है क्या और काम कैसे करता है चलिए जानते हैं विस्तार से.

क्या है WhatsApp Poll Feature

अगर आपने कभी Facebook या Twitter पर Poll फीचर का इस्तेमाल किया होगा तो जानते ही होंगे कि Poll फीचर क्या है और काम कैसे करता है. अगर नहीं जानते हैं तो बता दें यह फीचर आपको आजादी देता है एक Poll क्रिएट करने की. इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों से किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं और उसके लिए उन्हें ऑप्शंस भी दे सकते हैं. दरअसल इस फीचर को पिछले काफी लम्बे समय से WhatsApp पर लाने की बात चल रही थी लेकिन, अब जाकर कंपनी ने इस फीचर को Android और iOs दोनों के लिए रोल आउट कर दिया है.

Also Read: WhatsApp लेकर आया नया फीचर, अब स्मार्टफोन और टैबलेट पर एक साथ चला सकेंगे व्हाट्सऐप, जानें आसान स्टेप्स
इस तरह WhatsApp Poll फीचर का करें इस्तेमाल

  • WhatsApp Poll फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp पर किसी ग्रुप को ओपन कर लें.

  • ग्रुप ओपन करने के बाद अटैच फाइल वाले आइकन को चुन लें.

  • यहां आपको एक Poll का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक कर लें

  • उसपर क्लिक करने के बाद अपने सवाल को टाइप कर लें और उसके साथ ऑप्शंस भी जोड़ दें

  • सभी ऑप्शंस को जोड़ देने के बाद सेंड वाले बटन को दबा दें .

Next Article

Exit mobile version