WhatsApp New Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल अब काफी तेजी से होने लगा है. यह प्लैटफॉर्म यूजर्स की मदद करता है दोस्तों और करीबी लोगों से जुड़े रहने में. आपकी जानकारी के लिए बता दें व्हाट्सएप का इस्तेमाल मौजूदा समय में 180 से ज्यादा देशों में किया जाने लगा है. बता दें व्हाट्सएप हर कुछ समय में यूजर्स के लिए नये फीचर्स को पेश करता रहता हैं जिनकी वजह से लोगों का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है. हाल ही में एक खबर आयी है जिससे पता चलता है कि व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर एक नये फीचर को जोड़ा है. इस फीचर की मदद से यूजर चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए AI Srickers को क्रिएट और शेयर कर सकते हैं. इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने अपने वेबसाइट पर दी. WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में आप फीचर से जुड़ी झलक भी देख सकते हैं. अगर आप शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखें तो नये क्रीऐट बटन को भी देख सकते हैं. WhatsApp इस बटन को कीबोर्ड में दिए गए स्टिकर टैब से ऑफर कर रही है. अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इस नये फीचर के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. आज हम आपको इस फीचर से जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं.
जैसा कि हुमने आपको पहले ही बताया कि WhatsApp अपने यूजर्स के लिए AI Sticker फीचर को लेकर आया है. इस फीचर को आप कीबोर्ड में दिए गए स्टिकर टैब में देख सकेंगे. एक बार आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते हैं उसके बाद आपको जिस तरह का स्टिकर चाहिए उसे वॉट्सऐप को बताना होगा. जब आप व्हाट्सऐप को सारी जानकारी दे देंगे तो वह आपके डिस्क्रिप्शन के आधार पर बनाए गए AI स्टिकर्स के सेट को आपको दिखा देगा. इनमें से आप अपने पसंदीदा स्टिकर को चुन कर उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बंता दें ये स्टिकर मेटा के सिक्योर टेक्नोलॉजी द्वारा जेनरेट किए जाते हैं. WABetaInfo की माने तो AI Stickers का पूरा नियंत्रण यूजर्स के पास होगा. रेपोर्ट्स की माने तो अगर आपको कोई भी स्टिकर सही नहीं लगता है या फिर आपत्तिजनक लगता है तो आप उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.17.14: what's new?
WhatsApp is rolling out a feature to create and share AI stickers, and it is available to a very limited group of beta testers!https://t.co/spn8xvezZk pic.twitter.com/6iDf9cOdPf
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 14, 2023
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर यह फीचर आपको कब और कैसे मिलेगी तो बता दें वॉट्सऐप में आया यह नया फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है. आप अगर चाहें तो ही आप इस फीचर का इस्तेमाल करें और अगर आपको यह फीचर पसंद नहीं तो आप इसे नहीं इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इस फीचर की खासियत है कि AI से बनने वाले स्टिकर्स को रिसीव करने वाला यूजर आसानी से पहचान भी सकते हैं. स्टिकर को पहचानने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो मेटा ने फिलहाल इस फीचर को कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए पेश किया है और अगर आप भी एक बीटा यूजर हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल इस फीचर को Beta For Android 2.23.17.14 अपडेट में कर सकेंगे.
Also Read: चैट लॉक से लेकर एडिट मैसेज तक, WhatsApp पर जोड़े गए ये स्पेशल फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट
यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp बीते कुछ समय से काफी तेजी से काम कर रहा है. बीते कुछ ही समय में कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर विडिओ कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शेयर, मैसेज एडिट जैसे कई फीचर्स को जोड़ा है. इन फीचर्स के यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के साथ हई ऐप के इस्तेमाल को और भी मजेदार बना दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कंपनी AI Sticker फीचर सभी यूजर्स के लिए कब तक पेश करती है.