12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp यूजर्स का एक्सपीरियंस अब होगा और भी बेहतर, कंपनी रोल आउट कर रही 3 नए फीचर्स, जानें खासियत

WhatsApp New Features: जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, WhatsApp iOs यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी में है. इन फीचर्स के जुड़ जाने के बाद यूजर्स के लिए ऐप का इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा.

WhatsApp New Features: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो व्हाट्सऐप का इस्तेमाल न करता हो. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल देश से दुनियाभर के अधिकतर लोग करते हैं. यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जो लोगों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में काफी मदद करता है. इस प्लैटफॉर्म की मदद से आप केवल मैसेजेस ही नहीं भेज सकते बल्कि, ऑडियो/वीडियो कॉल्स, लोकेशन शेयरिंग, मीडिया शेयरिंग और पोल्स जैस आधुनिक फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल शुरूआती दौर से ही करते आ रहे हैं तो आपको यह बात जरूर पता होगी कि, पहले इसमें जो फीचर्स दिए जाते थे वे काफी लिमिटेड थे लेकिन, समय के साथ कंपनी ने इसमें कई बदलाव किये और नए फीचर्स को भी साथ में ऐड किया. आज हम ऐसे ही तीन नए फीचर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें, कंपनी ने iOs यूजर्स के लिए पेश किया है. ऐसे में अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो हमारी यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. तो चलिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस फीचर की डिमांड सबसे ज्यादा

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, WhatsApp iOs यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी में है. इन फीचर्स के जुड़ जाने के बाद यूजर्स के लिए ऐप का इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा. जोड़े जाने वाले नए फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इनमें वीडियो कॉलिंग के दौरान लैंडस्केप मोड का सपोर्ट जोड़ा जाएगा जो यूजर्स के वीडियो कॉलिंग के दौरान एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. इस फीचर को उस समय जोड़ा गया जब कंपनी ने अपने ऑफिशियल चैंसलॉग में बताया कि, वीडियो कॉलिंग अब लैंडस्केप मोड पर भी सपोर्ट करेगी, क्योकि यह फीचर यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा डिमांड किया गया फीचर है. अगर इस फीचर को प्लैटफॉर्म पर जोड़ दिया जाता है तो वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को मिलने वाला अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा.

अनजान कॉल्स को साइलेंट कराने की सुविधा

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको प्लैटफॉर्म पर अनजान कॉल्स को साइलेंट करने की सुविधा भी दी जाने वाली है. कंपनी ने घोषणां करते हुए बताया कि, व्यापक रूप से प्रतीक्षित साइलेंस अननोन कॉल्स फीचर जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी. इस फीचर को जोड़े जाने के बाद यूजर्स इनकमिंग कॉल्स खासतौर पर आने वाले अननोन कॉल्स और कॉलर्स पर अधिक कंट्रोल मिल सकेगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स सेटिंग्स में घुसकर प्राइवेसी के अंदर मौजूद कॉल्स में जाकर अननोन नंबर्स से आनेवाली कॉल्स को साइलेंट करने के ऑप्शन को चुन सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें रुकावट वाले और स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा.

चैट ट्रांसफर फीचर

WhatsApp पर जोड़े जाने वाले एक अन्य फीचर पर नजर डालें तो इसमें चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है. यह फीचर उस समय काम में आएगा जब आप व्हाट्सऐप को अपने पुराने स्मार्टफोन से हटाकर एक नए स्मार्टफोन में इंस्टॉल करेंगे. यह फीचर अब यूजर्स को अकाउंट के हिस्ट्री को मूल रूप में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए किसी अन्य iPhone पर स्विच करते समय जरुरी चैट और मटेरियल बिना किसी परेशानी के ट्रांस्फेअर हो जाता है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाकर चैट ऑप्शन को चुनना होगा. इसके अंदर आपको iPhone में चैट ट्रांसफर करने की सुविधा प्रोवाइड की गयी है.

व्हाट्सऐप स्टीकर ट्रे में भी हुआ बदलाव

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp ने iOs यूजर्स के लिए स्टीकर ट्रे में भी काफी बदलाव किया है. अब आपलो स्टीकर ट्रे में नया लेआउट और नया डिजाइन देखने को मिल जाएगा. इस फीचर को जोड़े जाने के बाद प्लैटफॉर्म पर किसी भी स्टीकर को ढून्ढ निकाना काफी आसान हो जाने वाला है. जानकारी के मुताबिक यूजर्स अब कीवर्ड्स के बारे में टाइप करके भी स्टिकर्स को खोज निकाल सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें प्लैटफॉर्म ने नए अवतार स्टिकर्स का भी एक बड़ा सेट जोड़ा है. इनमें एक्सप्रेशन और पोज शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें