12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp ला रहा नया अपडेट, उपयोगकर्ता चुन सकेंगे कौन-कौन नहीं देख सकता है ‘Last Seen’

WhatsApp, New update, Last Seen, Except my contacts : WhatsApp उपयोगकर्ताओं को भविष्य में एक नया अपडेट मिल सकता है. WhatsApp के बारे में रीयल-टाइम अपडेट और सूचना देनेवाले WABetaInfo ने कहा है कि व्हाट्सऐप अब लास्ट सीन में उपयोगकर्ताओं को 'My contacts except...' का भी ऑप्शन देने की तैयारी कर रहा है.

WhatsApp उपयोगकर्ताओं को भविष्य में एक नया अपडेट मिल सकता है. WhatsApp के बारे में रीयल-टाइम अपडेट और सूचना देनेवाले WABetaInfo ने कहा है कि व्हाट्सऐप अब लास्ट सीन में उपयोगकर्ताओं को ‘My contacts except…’ का भी ऑप्शन देने की तैयारी कर रहा है.

WhatsApp में नया फीचर आने के बाद उपयोगकर्ता तय कर सकेंगे कि व्हाट्सऐप पर कौन-कौन उनका ‘Last Seen’ देख सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर iOS के लिए विकसित किया जा रहा है. कंपनी इसे ऐंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए पेश करेगी या नहीं, अभी कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है.

मालूम हो कि वर्तमान में व्हाट्सऐप में उपयोगकर्ताओं को ‘Last Seen’ कस्टमाइज करने के लिए केवल तीन ऑप्शन मिलते हैं. इनमें Everyone, My contacts और Nobody शामिल हैं. इसमें Everyone में सभी लोग, My contacts में जिनके नंबर व्हाट्सऐप पर हो और Nobody में कोई नहीं लास्ट सीन देख सकता है.

वहीं, उपयोगकर्ता अगर वॉट्सऐप के ‘My contacts except…’ फीचर के जरिये किसी कॉन्टैक्ट से लास्ट सीन को हाइड कर देता है, तो आप भी उनके लास्ट सीन को नहीं देख पायेंगे. हालांकि, कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी अभी साझा नहीं की गयी है.

मालूम हो कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में कहा था कि वह उपयोगकर्ताओं के लिए iOS से ऐंड्ऱॉयड पर वॉट्सऐप हिस्ट्री ट्रांसफर करनेवाला फीचर ला रही है. सैमसंग स्मार्टफोन्स से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. अभी यह ऐंड्रॉयड 10 या ऊपर के iOS पर काम करता है. लेकिन, जल्द ही सभी ऐंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए इसे लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें