Loading election data...

WhatsApp Keyboard Shortcuts: मैसेज अनरीड करना हो या चैट डिलीट, इस अपडेट से आपका काम अब होगा आसान

Whatsapp Keyboard Shortcut: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने कंप्यूटर में व्हाट्सऐप उपयोग करने वाले यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए कई कीबोर्ड शॉर्टकट लाये हैं. इन कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से यूजर्स बड़ी आसानी से मैसेज अनरीड, म्यूट चैट, डिलीट चैट, पिन/अनपिन चैट और कई काम कर सकेंगे. इस फीचर का उपयोग विंडोज और मैक के Desktop App और WhatsApp Web दोनों ही प्लेटफाॅर्म पर किया जा सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2021 8:02 AM

Whatsapp Keyboard Shortcut: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने कंप्यूटर में व्हाट्सऐप उपयोग करने वाले यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए कई कीबोर्ड शॉर्टकट लाये हैं. इन कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से यूजर्स बड़ी आसानी से मैसेज अनरीड, म्यूट चैट, डिलीट चैट, पिन/अनपिन चैट और कई काम कर सकेंगे. इस फीचर का उपयोग विंडोज और मैक के Desktop App और WhatsApp Web दोनों ही प्लेटफाॅर्म पर किया जा सकेगा.

Whatsapp ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कीबोर्ड शॉर्टकट की लिस्ट शेयर की है. जो कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए मददगार साबित होगी. इसके जरिये यूजर्स मैसेज को अनरीड मार्क, चैट पिन या अनपिन, चैट आर्काइव, चैट म्यूट, चैट डिलीट, न्यू ग्रुप, चैट लिस्ट सर्च आदि कर सकते हैं. यह कीबोर्ड शॉर्टकट विंडोज और मैक दोनों के वेब और ऐप पर काम करेगा.

व्हाट्सऐप ने दोनों तरह के यूजर्स के लिए अलग-अलग शॉर्टकट्स की सूची जारी की है. साथ ही, व्हाट्सऐप वेब और ऐप पर भी अलग-अलग कीबोर्ड शॉर्टकट दिये हैं. हमने उन सभी यूजर्स के लिए नीचे कीबोर्ड शॉर्टकट्स की लिस्ट तैयार की है, जो व्हाट्सऐप वेब या डेस्कटॉप ऐप का उपयोग करते हैं.


Also Read: WhatsApp Trick! बिना ऐप खोले पता करें कौन-कौन है ऑनलाइन
मैक व्हाट्सऐप वेब के लिए व्हाट्सऐप कीबोर्ड शॉर्टकट

  • मार्क अनरीड – CMD + CTRL + SHIFT + U

  • न्यू चैट – CMD + CTRL + N

  • म्यूट चैट – CMD + CTRL + SHIFT + M

  • आर्काइव चैट – CMD + CTRL + E

  • डिलीट चैट – CMD + SHIFT + BACKSPACE

  • चैट में सर्च – CMD + CTRL + SHIFT + F

  • चैट लिस्ट में सर्च – CMD + CTRL + /

  • पिन/अनपिन – CMD + CTRL + SHIFT + P

  • सेटिंग्स – CMD + CTRL + ,

  • न्यू ग्रुप – CMD + CTRL + SHIFT + N

  • रिटर्न स्पेस – SHIFT + ENTER

  • प्रोफाइल खोलें – CMD + CTRL + P

मैक डेस्कटॉप ऐप के लिए व्हाट्सऐप कीबोर्ड शॉर्टकट

  • मार्क अनरीड – CMD + CTRL + U

  • न्यू चैट – CMD + N

  • म्यूट चैट – CMD + SHIFT + M

  • आर्काइव चैट – CMD + E

  • डिलीट चैट – CMD + SHIFT + D

  • चैट में सर्च – CMD + SHIFT + F

  • चैट लिस्ट में सर्च – CMD + F

  • पिन/अनपिन – CMD + SHIFT + P

  • सेटिंग्स – CMD + ,

  • न्यू ग्रुप – CMD + CTRL + N

  • रिटर्न स्पेस – SHIFT + ENTER

  • प्रोफाइल खोलें – CMD + P

Whatsapp ने मैक के साथ विंडोज यूजर्स के लिए भी व्हाट्सऐप वेब और ऐप के लिए अलग-अलग कीबोर्ड शॉर्टकट जारी किये हैं-

Also Read: WhatsApp OTP Scam: यूजर्स का अकाउंट खतरे में, यहां जानें कैसे बचें
विंडोज व्हाट्सऐप वेब के लिए व्हाट्सऐप कीबोर्ड शॉर्टकट

  • मार्क अनरीड – CTRL + ALT + SHIFT + U

  • न्यू चैट – CTRL + ALT + N

  • म्यूट चैट – CTRL + ALT + SHIFT + M

  • आर्काइव चैट – CTRL + ALT + E

  • डिलीट चैट – CTRL + ALT + BACKSPACE

  • चैट में सर्च – CTRL + ALT + SHIFT + F

  • चैट लिस्ट में सर्च – CTRL + ALT + /

  • पिन/अनपिन – CTRL + ALT + SHIFT + P

  • सेटिंग्स – CTRL + ALT + ,

  • न्यू ग्रुप – CTRL + ALT + SHIFT + N

  • रिटर्न स्पेस – SHIFT + ENTER

  • प्रोफाइल खोलें – CTRL + ALT + P

विंडोज डेस्कटॉप ऐप के लिए व्हाट्सऐप कीबोर्ड शॉर्टकट

  • मार्क अनरीड – CTRL + SHIFT + U

  • न्यू चैट – CTRL + N

  • म्यूट चैट – CTRL + SHIFT + M

  • आर्काइव चैट – CTRL + E

  • डिलीट चैट – CTRL + SHIFT + D

  • चैट में सर्च – CTRL + SHIFT + F

  • चैट लिस्ट में सर्च – CTRL + F

  • पिन/अनपिन – CTRL + SHIFT + P

  • सेटिंग्स – CTRL + ,

  • न्यू ग्रुप – CTRL + SHIFT + N

  • रिटर्न स्पेस – SHIFT + ENTER

  • प्रोफाइल खोलें – CTRL + P

Also Read: WhastApp New Update: iPhone और एंड्रॉयड की टेंशन खत्म कर देगा WhatsApp का नया फीचर

Next Article

Exit mobile version