Loading election data...

Whatsapp New Feature: मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले मिलेगी वॉर्निंग

Check It Before You Share It Campaign, Whatsapp New Feature, Whatsapp Mygov Helpline, Whatsapp Fake News, WhatsApp, Fake News, Coronavirus: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने प्लैटफॉर्म के जरिये फेक न्यूज फैलने से रोकने के लिए जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है. यह खास फीचर यूजर्स को कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले एक चेतावनी देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2020 3:24 PM
an image

WhatsApp New Feature Check it before you Share: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने प्लैटफॉर्म के जरिये फेक न्यूज फैलने से रोकने के लिए जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है. यह खास फीचर यूजर्स को कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले एक चेतावनी देगा.

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, वह एक नया कैंपेन को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Check it before you share it (शेयर करने से पहले जांच लें) है. यह व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक तरह का रिमाइंडर होगा कि वह मैसेज में दी गई जानकारी की पुष्टि कर लें. कंपनी का कहना है कि इससे फेक न्यूज रोकने में मदद मिलेगी.

Also Read: WhatsApp पर बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स & ट्रिक्स

Check it before you share it (शेयर करने से पहले जांच लें) मुहिम शुरू करने के पीछे वजह यह मानी जा रही है कि इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर है, वहीं सूचनाओं का आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कई बार गलत जानकारियों को भी फॉरवर्ड कर दिया जाता है.

Also Read: WhatsApp वेब पर आया Messenger Rooms; Zoom App को ऐसे टक्कर देगा Facebook

व्हाट्सऐप का नया फीचर इन गलत सूचनाओं को रोकने का काम करेगा, जो मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले यूजर्स को वॉर्निंग देगा. बताते चलें कि फेक न्यूज पर लगाम लगाने अब तक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप कई फीचर ला चुका है.

Also Read: WhatsApp मैसेज खुल कर नहीं कर पायेंगे फॉरवर्ड, जानिए इसके पीछे का Corona कनेक्शन

कंपनी के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स को एक तरह का रिमाइंडर मिलेगा, जिसमें यूजर्स को आगाह और सजग किया जाएगा कि यूजर्स मैसेज में दी गई जानकारी की पुष्टि कर लें.

Also Read: WhatsApp पेमेंट सर्विस बंद करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका, मंजूरी जरूरी

Exit mobile version