Loading election data...

Lockdown में यूजर्स के लिए Whatsapp लाया स्पेशल स्टिकर पैक Together At Home

Whatsapp Together At Home Sticker Pack For Lockdown : कोविड-19 बीमारी का प्रकोप इस समय पूरी दुनिया झेल रही है. लोग लॉकडाउन झेल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के लिए घरों में बंद हैं. ऐसे में इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप ने नया स्टिकर पैक पेश किया है. लॉकडाउन के दौरान लॉन्च किये गए इस स्टिकर पैक को 'टुगेदर ऐट होम' नाम दिया गया है. व्हाट्सऐप ने इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के साथ पार्टनरशिप की है.

By Rajeev Kumar | April 23, 2020 5:04 PM
an image

Whatsapp Together At Home Sticker Pack For Lockdown : कोविड-19 बीमारी का प्रकोप इस समय पूरी दुनिया झेल रही है. कई देशों में लोग लॉकडाउन झेल रहे हैं और अन्य देशों में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के लिए अपने घरों में बंद हैं.

Also Read: WhatsApp Dark Mode एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए जारी, जानें क्या हैं इसके फायदे और कैसे करें इनेबल

ऐसे में इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप ने नया स्टिकर पैक पेश किया है. लॉकडाउन के दौरान लॉन्च किये गए इस स्टिकर पैक को ‘टुगेदर ऐट होम’ नाम दिया गया है. व्हाट्सऐप ने इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के साथ पार्टनरशिप की है.

Also Read: Whatsapp को मिला अपडेट, ग्रुप कॉल में एक साथ जुड़ सकेंगे 8 यूजर्स

इस स्टिकर पैक में लॉकडाउन के दौरान दुनियाभर के लोगों की फीलिंग और इमोशन को व्यक्त किया गया है. ये स्टिकर्स अभी इंग्लिश में ही उपलब्ध हैं लेकिन कंपनी इन्हें जल्द ही दूसरी भाषाओं में भी पेश करेगी.

Also Read: Coronavirus के हर पहलू से आपको जागरूक करेगा WhatsApp, जानें

बताते चलें कि व्हाट्सऐप ने स्टिकर फीचर लगभग दो साल पहले पेश किया था. अब स्टिकर्स व्हाट्सऐप चैट का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और दुनिया भर में लोग भावनाएं दर्शाने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं.

Also Read: WhatsApp का नया फीचर आपको देगा Group Video Calling का नया एक्सपीरियंस

बहरहाल, लॉकडाउन स्पेशल स्टिकर पैक Together at Home में लॉकडाउन के दौरान घर में बंद लोगों के मूड को दर्शाया गया है. इस पैक में ‘वर्क फ्रॉम होम’ और ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ की स्थिति को दर्शानेवाले एक से बढ़कर एक स्टिकर्स शामिल किये गए हैं.

Also Read: Coronavirus Information Hub: कोरोना पर अफवाह के खिलाफ WhatsApp ने किया यह बड़ा काम

आपको बताते चलें कि इसके अलावा कंपनी ने व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग के लिए ग्रुप मेंबर्स की संख्या भी बढ़ा दी है. एंड्रॉयड और आइओएस यूजर अब ग्रुप में एक साथ 8 लोगों से वॉइस या वीडियो कॉल के जरिये कनेक्ट हो सकते हैं. इससे पहले यह फीचर अधिकतम 4 मेंबर्स तक ही सीमित था.

Also Read: WhatsApp मैसेज खुल कर नहीं कर पायेंगे फॉरवर्ड, जानिए इसके पीछे का Corona कनेक्शन

व्हाट्सऐप ने फिलहाल यह स्टिकर पैक इंग्लिश में ही लॉन्च किया है. जल्द ही इसे हिंदी, अरेबिक, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियन, इटैलियन, रशियन, स्पैनिश और टर्किश सहित 10 अन्य भाषाओं में पेश किया जाएगा.

Also Read: CORONA पर जागरूक करेगा सरकार का WhatsApp Helpdesk, WHO ने भी जारी किया चैनल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप का यह नया स्टिकर पैक ऐप में ही उपलब्ध है, जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. व्हाट्सऐप के इस नये स्टिकर से लोग लॉकडाउन में ज्यादा बेहतर तरीके से एक दूसरे से कनेक्ट हो सकेंगे.

Also Read: Whatsapp स्टेटस में हुआ बड़ा बदलाव, कोरोना वायरस है वजह

Exit mobile version