24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर 4% DA बढ़ोतरी का मैसेज आपको भी मिला? जानें इसकी हकीकत

7th Pay Commission DA Hike News: वायरल मेसेज में जो दावा किया जा रहा है, उसके मुताबिक- राष्ट्रपति को यह निर्णय करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2022 से मूल वेतन के मौजूदा 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया जाएगा.

WhatsApp Fake Message: सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में गलत सूचनाओं को लेकर सजग करनेवाले पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया है कि एक मेसेज व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की अतिरिक्त किस्त 1 जुलाई से प्रभावी होगी, यह मेसेज फर्जी है.

वायरल मेसेज में जो दावा किया जा रहा है, उसके मुताबिक- राष्ट्रपति को यह निर्णय करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2022 से मूल वेतन के मौजूदा 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया जाएगा.

Also Read: WhatsApp से सीधे रिचार्ज करें FASTag, जानें आसान स्टेप्स

पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्विटर पर कहा- WhatsApp पर प्रसारित एक आदेश में दावा किया गया है कि महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त 01.07.2022 से प्रभावी होगी. यह आदेश फर्जी है. व्यय विभाग, @FinMinIndia ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.

DA या महंगाई भत्ता क्या है?

डीए या महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के मासिक वेतन का एक घटक है, और कर्मचारी के मूल मासिक वेतन में जुड़ता है. यह मुद्रास्फीति के कारण जीवन यापन की लागत में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए भुगतान किया जाता है. इसे साल में दो बार जनवरी और जुलाई से संशोधित किया जाता है, और संशोधित भत्ते की घोषणा क्रमशः मार्च और सितंबर में की जाती है. मौजूदा दर 34% है, और मार्च में केंद्र सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गई थी. यह पिछले साल अक्टूबर में घोषित 31% के संशोधित डीए पर 3% की वृद्धि है. यह उस वर्ष जुलाई में घोषित डीए से 3% अधिक था, जब सरकार ने भत्ते में 11% की भारी वृद्धि लागू की थी. केंद्र ने इस साल के लिए दूसरी डीए बढ़ोतरी की घोषणा अभी तक नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें