WhatsApp यूजर्स एक साथ चार डिवाइस पर चला सकेंगे एक अकाउंट, आ रहा नया फीचर

Whatsapp multi device support, whatsapp new feature, Whatsapp, multiple device feature, how to use one whatsapp in many devices, WABetaInfo, WhatsApp Beta : व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे. WhatsApp Beta ट्रैकर WABetaInfo द्वारा पोस्ट किये गए ट्वीट के अनुसार, व्हाट्सऐप एक ही समय में चार डिवाइस पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने वाले फीचर पर काम कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2020 11:25 PM

Whatsapp, New Feature, Multi Device Support: व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे.

WhatsApp Beta ट्रैकर WABetaInfo द्वारा पोस्ट किये गए ट्वीट के अनुसार, व्हाट्सऐप एक ही समय में चार डिवाइस पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने वाले फीचर पर काम कर रहा है.

ट्वीट के साथ शेयर किये गये स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ऐप सभी चार या उससे कम डिवाइस में डेटा सिंक करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करेगा.

Also Read: WhatsApp पर पुराने से पुराना मैसेज ढूंढ पायेंगे चुटकियों में, आ रहा यह नया फीचर

WhatsApp उन यूजर्स को मोबाइल डेटा का ऑप्शन भी दे सकता है, जिनके पास वाई-फाई कनेक्शन तो नहीं है, लेकिन वे कई डिवाइस पर अपना एक ही अकाउंट यूज करना चाहते हैं.

आप जानते हैं कि फिलहाल व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस पर कनेक्ट करने की अनुमति नहीं देता है.

इसके अलावा, एप्लिकेशन एक डिवाइस पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट को भी सपोर्ट नहीं करता है. हालांकि, कुछ एंड्रॉयड फोन में दो ऐप तक ऐक्सेस करने के लिए डुअल ऐप सपोर्ट है.

Also Read: Whatsapp की बड़ी खामी सामने आयी, यूजर्स के मोबाइल नंबर पर खतरा

WABetaInfo ने हालांकि स्पष्ट रूप से बताया है कि नया फीचर अभी डेवलपिंग स्टेज में है. इसका मतलब है कि यह हाल के किसी भी बीटा वर्जन का हिस्सा नहीं है और शायद एक इंटरनल टेस्ट तक सीमित है. अपने इस फीचर को रोल आउट करने में थोड़ा और समय ले सकता है.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version