WhatsApp पर पिछले कई महीने से मल्टी डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) फीचर लाने के लिए काम चल रहा है. इससे यूजर एक से ज्यादा डिवाइस पर एक ही WhatsApp अकाउंट को इस्तेमाल कर पाएंगे. एक ताजा रिपोर्ट में WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) फीचर की टेस्टिंग शुरू होने का पता चला है.
व्हाट्सऐप (WhatsApp) के मल्टी डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) फीचर से जुड़ी यह जानकारी टेक ब्लॉग WABetaInfo ने ट्वीट करके दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते WhatsApp ने मल्टी डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) की टेस्टिंग शुरू की. एक ही WhatsApp अकाउंट से अलग-अलग डिवाइस को कंफिगर करके कॉल की टेस्टिंग हो रही है.
WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) फीचर के बारे में हालांकि कोई डेटा अभी तक उपलब्ध नहीं है. WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) फीचर आने के बाद यूजर एक साथ 4 अलग-अलग डिवाइस पर एक ही WhatsApp अकाउंट को चला सकेंगे.
Also Read: WhatsApp पर आ रहे ये शानदार फीचर्स बदल देंगे चैटिंग का एक्सपीरिएंस
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का फीचर व्हाट्सऐप के लिंक्ड-डिवाइस (Linked Devices) सेक्शन में मिलेगा. नयी डिवाइस जोड़ने के लिए यूजर्स को यहां Link a New Device ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस फीचर को एनेबल या डिसेबल के लिए एक टॉगल बटन भी दिया जाएगा. साथ ही, यहीं आपको कनेक्टेड डिवाइस की एक लिस्ट भी मिलेगी.
Also Read: WhatsApp यूजर्स को मिलेगा किफायती हेल्थ इंश्योरेंस, जल्द शुरू होगी सेवा, जानिए कैसे मिलेगी सुविधा