18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp को मिला नया फीचर, अब भेज सकेंगे 60 सेकंड्स का वीडियो मैसेज, जानें कैसे करता है काम

WhatsApp New Feature: मेटा चीफ मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप पर एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर्स सीधे मैसेजिंग ऐप के भीतर 60 सेकंड के वीडियो मैसेजेस भेज सकेंगे. पहले की तुलना में अब, वीडियो फ़ाइलों को अटैच करने की कोई जरूरत नहीं है.

WhatsApp, एक ऐसा प्लैटफॉर्म जिसका इस्तेमाल शायद ही कोई न करता हो. यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जो आधुनिक समय की तेजी से बढ़ती हुई तकनीक के साथ जुड़ा एक महत्वपूर्ण नाम बन गया है. आज के समय में यह केवल एक मोबाइल एप्लिकेशन नहीं बल्कि अब लाइफस्टाइल का भी हिस्सा बन गया है. WhatsApp द्वारा हम अपने परिवार, दोस्तों और साथियों से अपने विचार, फ़ोटो, वीडियो और भी कई तरह की चीजों को शेयर कर सकते हैं. व्हाट्सएप की सुविधा और आसान इस्तेमाल के कारण यह दुनियाभर में लोकप्रिय हो गया है. यह वीडियो कॉल, वॉयस कॉल, स्टेटस अपडेट और ग्रुप चैट्स जैसे विशेषताओं से भरा है. व्हाट्सएप के जरिए हम बिना किसी परेशानी के दूर बैठे अपने प्रियजनों से जुड़े रह सकते हैं. इसके साथ ही डेटा एन्क्रिप्शन की सुरक्षा भी हमें विश्वास दिलाती है. इसलिए, व्हाट्सएप आजकल सभी के लिए एक अनिवार्य संबंध बन गया है जो लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है और संवाद को सरल और सुविधाजनक बनाता है.

यूजर्स को शॉर्ट वीडियो मैसेज भेजने में बनाता है सक्षम

अगर आप शुरूआती दौर से इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो शायद आपको पता होगा कि, हमेशा से इस प्लैटफॉर्म पर इतनी सुविधाएं नहीं दी जाती थी. समय के साथ कंपनी ने इसमें कई तरह के बदलाव किये और नए फीचर्स भी जोड़े. फीचर्स जोड़े जाने की वजह से इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस यूजर्स के लिए बेहतर होता चला गया. हाल ही में कंपनी ने इस प्लैटफॉर्म पर एक और नए फीचर को जोड़ने की बात कही है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ यह फीचर यूजर्स को शॉर्ट वीडियो मैसेज भेजने में सक्षम बनाता है. जहां पहले यूजर या तो तत्काल ऑडियो या टेक्स्ट मैसेज की मदद से उत्तर दे सकते थे, नई सुविधा अब यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज के बदले शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने और उन्हें भेजने की सुविधा देती है. चलिए इस फीचर के बारे में डिटेल से जानते हैं.

WhatsApp पर नई सुविधा शुरू करने की घोषणा

मेटा चीफ मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप पर एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर्स सीधे मैसेजिंग ऐप के भीतर 60 सेकंड के वीडियो मैसेजेस भेज सकेंगे. पहले की तुलना में अब, वीडियो फ़ाइलों को अटैच करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वीडियो अब तुरंत रिकॉर्ड और शेयर किए जा सकेंगे. मेटा ने इस बारे में बात करते हुए एक बयान में कहा, आप जो भी कहना और दिखाना चाहते हैं उसे 60 सेकंड में चैट पर रिएक्शन देने के लिए वीडियो मैसेज एक रियल टाइम का तरीका है. हमें लगता है कि यह वीडियो से आने वाली सभी भावनाओं के साथ मोमेंट्स को शेयर करने का एक मजेदार तरीका होगा.

WhatsApp पर वीडियो मैसेज कैसे भेजें?

आप अगर सोच रहे होंगे कि वीडियो मैसेज भेजने की प्रक्रिया कठिन होगी तो आप बिलकुल ही गलत हैं. यश वॉइस मैसेज भेजने जितना ही आसान है. चलिए जानते हैं आप वीडियो मैसेजेस कैसे भेज सकते हैं.

  • Step 1: अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन कर लें

  • Step 2: उस चैट या ग्रुप पर जाएं जहां आप वीडियो मेसेज भेजना चाहते हैं

  • Step 3: दाहिने निचले भाग में आपको माइक्रोफ़ोन बटन दिखाई देगा, जिसका इस्तेमाल वॉइस मैसेज भेजने के लिए किया जाता है. वीडियो मोड पर स्विच करने के लिए बस उसपर टैप करें.

  • Step 4: वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए बटन को दबाए रखें. वैकल्पिक रूप से, वीडियो को लॉक करने और हैंड्स-फ़्री रिकॉर्ड करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप कर दें.

  • Step 5: एक बार जब आपका काम पूरा हो जाए, तो बटन छोड़ दें और वीडियो भेज दिया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें चैट में खोले जाने पर वीडियो म्यूट होकर अपने आप चलने लगेंगे. वीडियो पर टैप करने पर आवाज शुरू हो जाएगी. मेटा का कहना है कि आपके मैसेजेस को सुरक्षित रखने के लिए वीडियो संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित हैं.

Also Read: How To : यह सेटिंग कर देंगे तो फाेन में गलत चीजों से दूर रहेगा आपका बच्चा
WhatsApp वीडियो मैसेज फीचर कैसे अलग है?

व्हाट्सएप का नया वीडियो मैसेज फीचर वीडियो भेजने की पिछली पद्धति से एक उल्लेखनीय अंतर प्रदान करता है. अपडेट से पहले, यूजर्स कॉन्टेक्ट्स या ग्रुप्स को वीडियो भेज सकते थे, जिन्हें कैमरा रोल में सहेजा गया था. हालांकि, लेटेस्ट अपडेट के साथ, वीडियो को कैमरा रोल में सेव किये बिना, रियाल टाइम में रिकॉर्ड और सेंड किया जा सकता है.

नया फीचर अपडेट कैसे फायदेमंद?

बता दें चूंकि वीडियो रियाल टाइम में रिकॉर्ड और शेयर किए जाते हैं, यह त्वरित और ऑथेंटिसिटी की भावना प्रदान करता है, क्योंकि रिसीवर बता सकते हैं कि वीडियो हाल ही में रिकॉर्ड किया गया था. WABetaInfo के अनुसार, वीडियो मैसेज को सीधे अग्रेषित करना संभव नहीं है, हालांकि, यूजर्स अभी भी उन्हें स्क्रीन रिकॉर्डिंग द्वारा सहेज सकते हैं, क्योंकि उन्हें व्यू वन्स मोड का उपयोग करके नहीं भेजा जाता है.

WhatsApp पर यह सुविधा शुरू हुई या नहीं कैसे जानें?

जानकारी देते हुए मेटा ने कहा कि उन्होंने यह सुविधा शुरू कर दी है और आने वाले हफ्तों में यूजर्स को यह सुविधा मिलनी चाहिए. यह जांचने के लिए कि क्या आप व्हाट्सएप पर वीडियो मैसेज भेज सकते हैं, इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें: कोई भी चैट खोलें, चैट बार में माइक्रोफ़ोन बटन पर टैप करें. अगर यह वीडियो कैमरा बटन में बदल जाता है, तो अब आप वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. जब आपको कोई वीडियो मैसेज प्राप्त हो, तो ऑडियो सुनने के लिए वीडियो पर एक बार टैप करें,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें