WhatsApp का यह नया फीचर बदल देगा चैटिंग का अंदाज, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp New feature: WhatsApp पर लगातार नये-नये फीचर्स लॉन्च किये जाते रहते हैं. इससे यूजर्स को न सिर्फ चैटिंग में आसानी हो जाती है, बल्कि चैटिंग का अंदाज भी बदल जाता है. ऐसा ही एक नया WhatsApp फीचर लॉन्च किया गया है, जो खास तौर पर iOS यूजर्स के लिए है. इसके इस्तेमाल से आप अलग-अलग चैट विंडोज में अलग-अलग बैकग्राउंड लगा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 9:53 AM
an image

WhatsApp New feature: WhatsApp पर लगातार नये-नये फीचर्स लॉन्च किये जाते रहते हैं. इससे यूजर्स को न सिर्फ चैटिंग में आसानी हो जाती है, बल्कि चैटिंग का अंदाज भी बदल जाता है. ऐसा ही एक नया WhatsApp फीचर लॉन्च किया गया है, जो खास तौर पर iOS यूजर्स के लिए है. इसके इस्तेमाल से आप अलग-अलग चैट विंडोज में अलग-अलग बैकग्राउंड लगा सकते हैं.

इसका मतलब यह हुआ कि यूजर्स WhatsApp कॉन्टैक्ट्स की चैट विंडो में अपने हिसाब से कोई भी वॉलपेपर लगा सकते हैं. नये ऑप्शन में यूजर्स हर चैट के लिए अलग वॉलपेपर के अलावा डार्क मोड में अलग वॉलपेपर लगा सकते हैं. साथ ही, यूजर्स वॉलपेपर की ओपेसिटी को भी एडिट कर पाएंगे. यूजर्स को 32 नये ब्राइट वॉलपेपर्स और 29 नये डार्क वॉलपेपर्स सहित कुल 61 कस्टम वॉलपेपर्स मिलेंगे. WABetaInfo की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.

कैसे करें यूज?

  • सबसे पहले फोन में WhatsApp के लेटेस्ट iOS वर्जन को इंस्टॉल करना है

  • इसके बाद WhatsApp ओपन करके ऐप की सेटिंग्स में जाना है

  • अब चैट और फिर चैट वॉलपेपर ऑप्शन पर टैप करना है

  • अगर iPhone में Dark Mode एनेबल है, तो आप ऐप के डार्क मोड वॉलपेपर को सेलेक्ट कर पाएंगे या फिर फोन से कोई फोटो सेलेक्ट कर सकेंगे

  • यूजर्स यहां अलग-अलग चैट्स और ग्रुप्स के लिए वॉलपेपर बदल सकेंगे

  • अगर लाइट थीम के लिए वॉलपेपर बदलना हो, तो Dark Mode को ऑफ करने के बाद कस्टम वॉलपेपर सेलेक्ट किया जा सकता है

  • फोन की गैलरी से किसी फोटो को वॉलपेपर बनाने, किसी सॉलिड कलर या फिर डिफॉल्ट डूडल बैकग्राउंड को चुनने का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा.

WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स पर एक नजर

Facebook के स्वामित्व वाले WhatsApp की तरफ से हाल ही में कई सारे फीचर्स लॉन्च किये गए हैं. इन फीचर्स का लंबे समय से भारतीय यूजर्स को इंतजार था. इन फीचर्स में WhatsApp Disappearing Message फीचर, WhatsApp स्टोरेज मैनेजमेंट टूल, WhatsApp ऑलवेज म्यूट ऑप्शन, एडवांस्ड सर्च जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Also Read: WhatsApp मैसेज 7 दिनों में हो जाएंगे गायब, नया फीचर ऐसे करें एक्टिवेट
Also Read: WhatsApp अकाउंट्स में OTP के जरिये लग रही है सेंध, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Exit mobile version