WhatsApp New Feature: बदला ग्रुप कॉलिंग का अंदाज, ऐसे करेगा काम

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और मजेदार फीचर लॉन्च किया है. इंस्टैंट मैसेंजर ने जॉइनेबल कॉल (Joinable Calls) फीचर को ग्रुप चैट्स में जोड़ा है. इस फीचर को कंपनी ने पहली बार जुलाई महीने में पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर्स चल रही वीडियो कॉल को भी जॉइन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 3:28 PM
an image

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और मजेदार फीचर लॉन्च किया है. इंस्टैंट मैसेंजर ने जॉइनेबल कॉल (Joinable Calls) फीचर को ग्रुप चैट्स में जोड़ा है. इस फीचर को कंपनी ने पहली बार जुलाई महीने में पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर्स चल रही वीडियो कॉल को भी जॉइन कर सकते हैं.

नया फीचर आने के बाद यूजर्स WhatsApp Group कॉल में दोबारा ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर जुड़ सकेंगे. इसके लिए किसी Group Chat Window से सीधे कॉल जॉइन करने का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस कॉल नोटिफिकेशन में पार्टिसिपेंट्स के बजाय ग्रुप का नाम डिस्प्ले होगा. इसके साथ ही, ऑनगोइंग कॉल चैट लिस्ट में नजर आयेगी.

Also Read: WhatsApp Trick: बिना मोबाइल नंबर शो किये ऐसे भेजें मैसेज, जानें सीक्रेट तरीका
Group Chat में अलग से Join बटन

कॉल को तुरंत जॉइन न कर पानेवाले यूजर्स को ग्रुप चैट में ही अलग से Join बटन दिखेगा. इस बटन की मदद से यूजर चल रही कॉल को जॉइन या ड्रॉप कर सकते हैं. कंपनी ने नये फीचर के बारे में कहा कि ग्रुप कॉलिंग के बढ़ते चलन को देखते हुए व्हाट्सऐप में इस फीचर को जोड़ा गया है और यह यूजर्स को फ्रेंड्स और फैमिली से तुरंत कनेक्ट होने में काफी मदद करेगा.

Android और iOS के लिए आया फीचर

व्हाट्सऐप इस फीचर को एंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी रोलआउट कर रहा है. नये अपडेट में इस फीचर के साथ कुछ और बदलाव भी देखने को मिलेंगे. ऐड होनेवाले नये फीचर्स में कॉल नोटिफिकेशन भी शामिल है. कॉल नोटिफिकेशन उस ग्रुप का नाम बताएगा जिसमें कॉल की गई है. कॉल नोटिफिकेशन में इंडिविजुअल मेंबर का नाम नहीं दिखेगा.

Also Read: WhatsApp Tips: किसी ने भेजकर डिलीट कर दिया हो मैसेज, तो जानें उसे देखने की सीक्रेट ट्रिक
पता चलेगा कि किस ग्रुप में चल रही कॉल

ग्रुप कॉल को केवल वही यूजर जॉइन कर सकेंगे, जो ग्रुप के मेंबर होंगे. इस फीचर के जरिये यूजर ऐप खोलने के साथ यह भी जान सकेंगे कि कौन से ग्रुप में कॉल चल रही है. नये अपडेट में कंपनी बिल्कुल धीमी आवाज वाला रिंगटोन ऑफर करेगी. कंपनी का दावा है कि इस रिंगटोन से ग्रुप कॉल्स बिल्कुल मैसेज सेंड या रिसीव करने जैसा अनुभव देगा.

Also Read: WhatsApp पर ऑनलाइन दिखे बिना चैटिंग करने की ये है Trick

Exit mobile version