23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp New Feature: वीडियो कॉलिंग के दौरान अब शेयर कर सकेंगे अपना स्क्रीन, जानें कैसे काम करता है यह फीचर

WhatsApp Screen Sharing Feature: इस फीचर को जोड़े जाने के बाद अब यूजर्स वीडियो कालिंग के दौरान सामने वाले के साथ अपने स्क्रीन को शेयर कर सकेंगे. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इस बात की घोषणा की.

WhatsApp New Feature: आज के समय में शायद की कोई ऐसा हो जो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करता हो. इस ऐप का इस्तेमाल अब दुनियाभर के करीबन 180 देशों में काफी जोरों शोरो से किया जाने लगा है. WhatsApp हमारी मदद करता है हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों से महज कुछ ही पलों में जुड़े रहने में. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल अब केवल मैसेजेस भेजने के लिए नहीं किया जा रहा है बल्कि, अब आप इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर फाइल्स शेयर, लोकेशन शेयर और तो और ऑडियो/वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जाने लगा है. अगर आप इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल शुरूआती दौर से करते आ रहे हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि हमेशा से इस प्लैटफॉर्म पर आपको इतने फीचर्स नहीं दिया जाते थे. समय के साथ कंपनी ने इसमें कई बदलाव किये और नये फीचर्स को भी जोड़ा. इन नये फीचर्स की मदद से यूजर्स के इस ऐप को इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर बनाया जा सका. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिससे पता चलता है कि अब कंपनी इसमें नये फीचर को जोड़ने की तैयारी में है. तो चलिए WhatsApp के इस नये फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मार्क जकरबर्ग ने की फीचर की घोषणा

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल ऑडियो/वीडियो कालिंग के लिए करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की साबित हो सकती है. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर नए फीचर को जारी कर दिया गया है. इस फीचर को जोड़े जाने के बाद अब यूजर्स वीडियो कालिंग के दौरान सामने वाले के साथ अपने स्क्रीन को शेयर कर सकेंगे. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इस बात की घोषणा की. आपकी जानकारी के लिए बता दें मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये इस नये फीचर को जोड़ने की बात बताई है. जानकारी देते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, हम व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा जारी कर रहे हैं. केवल यहीं नहीं, जकरबर्ग ने अपने इस पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें वे वीडियो कॉल पर दिखाई दे रहे हैं.

Also Read: WhatsApp Voice Chat Feature: व्हाट्सएप के इस नये फीचर से बदल जाएगा चैट करने का अंदाज, जानें कैसे करता है काम
WhatsApp का यह नया फीचर कैसे करता है काम?

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक हैं तो बता दें इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है और जिनके साथ आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं उन्हें वीडियो कॉल करना है. वीडियो कॉल के दौरान आपको स्क्रीन के निचले हिस्से में स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर आप स्क्रीन को शेयर करना चाहते हैं तो कन्फर्म कर लें. एक बार आपने कन्फर्म कर दिया तो सामने वाले यूजर के साथ आपका स्क्रीन शेयर होने लगेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें स्टॉप शेयरिंग पर टैप करके आप वीडियो कॉल के दौरान कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को बंद कर सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सभी यूजर्स को यह नया फीचर कबतक अवेलेबल कराया जाता है.

इमेज कैप्शन एडिट फीचर को भी जोड़ने की हो रही तैयारी

कुछ ही समय पहले व्हाट्सएप ने अपने प्लैटफॉर्म पर मैसेज को एडिट करने के फीचर को जोड़ा है. इस फीचर के बाद अब कंपनी कैप्शन के साथ मीडिया को एडिट करने की सुविधा को जोड़ने की तैयारी में लगा हुआ है. बता दें व्हाट्सएप का यह नया फीचर फीचर उस समय काम में आएगा जब आप भेजे गए मेसेज में अशुद्धि को सुधारना चाहेंगे. यह फीचर आपको 15 मिनट के भीतर ऐसा करने की अनुमति देगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपडेटेड वर्जन 23.16.72 इंस्टॉल करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें