Loading election data...

WhatsApp बदलने वाला है! अगर यह काम नहीं किया, तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट

WhatsApp अपने यूजर्स को ज्यादा सिक्योरिटी देना चाहती है और इसके लिए व्हाट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रही है, जिसका नाम Verify Your Account है. इस फीचर के तहत यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई करना होगा. यह फीचर WhatsApp Payment के लिए आयेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2021 10:08 AM

WhatsApp अपने यूजर्स को ज्यादा सिक्योरिटी देना चाहती है और इसके लिए व्हाट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रही है, जिसका नाम Verify Your Account है. इस फीचर के तहत यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई करना होगा. यह फीचर WhatsApp Payment के लिए आयेगा.

नये फीचर का क्या है फायदा?

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर आने से कोई भी दूसरा व्यक्ति किसी और के नाम या फोटो का इस्तेमाल कर WhatsApp अकाउंट नहीं बना पायेगा. क्योंकि अगर वो ऐसा करता भी है तो उसे अपनी पहचान को वेरिफाई कराना होगा. ऐसा नहीं करने पर यूजर का WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. यूजर्स को पेमेंट भेजने और पाने के लिए व्हाट्सऐप का उपयोग करने से पहले कोई भी एक आधिकारिक आईडी सबमिट कर अपनी पहचान वेरिफाई करानी होगी.

Also Read: WhatsApp और Facebook को पीछे छोड़ यह बना दुनिया का नंबर-1 ऐप
WhatsApp अकाउंट वेरिफाई कैसे होगा?

WhatsApp अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए यूजर को अपनी कोई आफिशियल आईडी देनी होगी. साथ ही, कुछ डॉक्यूमेंट्स और डीटेल्स भी देनी होगी. फिलहाल भारत में व्हाट्सऐप पेमेंट के इस्तेमाल के लिए यूजर्स को किसी तरह की कोई आधिकारिक आईडी नहीं देनी होती. आपको बता दें कि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Also Read: WhatsApp का यह नया फीचर Signal Telegram की बढ़ाएगा टेंशन

Next Article

Exit mobile version