WhatsApp New Features: अनजान कॉलर्स नहीं कर पाएंगे परेशान, नये फीचर्स से मजबूत होगी प्राइवेसी
whatsapp new features - व्हाट्सऐप ने दो नये फीचर्स- साइलेंस अननोन कॉलर्स और प्राइवेसी चेकअप का ऐलान किया है. सबसे खास बात यह है कि अब व्हाट्सऐप पर कॉल करके आपको कोई परेशान नहीं कर पाएगा. इन फीचर्स के जरिये अपना अकाउंट सिक्योर रखने में यूजर्स को फायदा होगा.
WhatsApp Privacy Features: इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स को बेहतरीन प्राइवेसी कंट्रोल वाला एक नया फीचर दिया है. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर लगातार नये फीचर्स आते रहते हैं, जो इसका एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने के साथ यूजर्स की प्राइवेसी भी मजबूत करते हैं. व्हाट्सऐप ने हाल ही में दो नये फीचर्स- साइलेंस अननोन कॉलर्स (Silence Unknown Callers) और प्राइवेसी चेकअप (Privacy Checkup) का ऐलान किया है. सबसे खास बात यह है कि अब व्हाट्सऐप पर कॉल करके आपको कोई परेशान नहीं कर पाएगा. इन फीचर्स के जरिये अपना अकाउंट सिक्योर रखने में यूजर्स को फायदा होगा.
अनचाही कॉल्स से छुटकारा
WhatsApp का नया फीचर- साइलेंस अननोन कॉलर्स, यूजर्स को अनचाही कॉल्स से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है. ऐप यूजर्स को केवल एक सेटिंग करनी होगी, जिसके बाद अनजाने कॉलर्स के कॉल साइलेंट हो जाएंगे. ये कॉल आम तौर पर उन नंबरों से आते हैं, जो यूजर्स के कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं होते. नया फीचर व्हाट्सऐप पर ऐसे लोगों की कॉल रोक देगा अनजान नंबरों से आते हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में व्हॉट्सऐप पर स्पैमिंग के मामले बढ़े हैं. इंटरनेशनल नंबर्स या अनजान नंबरों से स्कैमर्स फोन करके व्हाट्सऐप यूजर्स को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे बड़ी रकम झटक लेते थे. नया फीचर ऐसे ही कॉलर्स से बचाने के लिए तैयार किया गया है.
Also Read: WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप पर आया पर्सनल चैनल फीचर, जानिए इसमें क्या है खास
मार्क जुकरबर्ग ने की यह घोषणा
व्हाट्सऐप के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के स्वामित्व वाले मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने यह घोषणा की है कि व्हाट्सऐप यूजर्स अब ऐसी कॉल्स को साइलेंट कर सकते हैं, जो उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं. अगर आपने इस फीचर को ऑन कर दिया, तो आपके पास अनजान नंबरों से आनेवाले कॉल साइलेंट हो जाएंगे. इस फीचर को अब सबके लिए रोलआउट कर दिया गया है. इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद अनजान लोगों के कॉल करने पर आपके फोन की घंटी नहीं बजेगी. केवल आप उनके कॉल्स को नोटिफिकेशन सेक्शन में देख सकते हैं. इस तरह देखें तो व्हाट्सऐप के इस नये फीचर से यूजर्स को अनजाने कॉल से डिस्टर्बेंस नहीं होगी.
Privacy Checkup कैसे काम करेगा?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए प्राइवेसी चेकअप नाम का नया फीचर भी लाया है. नये फीचर के मेन्यू में यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी टूल्स की डिटेल्स नजर आयेंगी. यह फीचर यूजर को यह बताएगा कि प्राइवेसी का बेस्ट लेवल कैसे चुनना है. प्राइवेसी सेटिंग में जाने पर प्राइवेसी चेकअप बैनर दिखेगा. इसमें स्टार्ट चेकअप सेलेक्ट करना है. इस फीचर के जरिये यूजर्स को व्हाट्सऐप के अलग-अलग प्राइवेसी लेयर्स के बारे में जानकारी मिलती है.
Also Read: WhatsApp के Deleted Message कैसे पढ़ें? जानें सीक्रेट तरीका