WhatsApp Payments लॉन्च, अब पैसों का लेन-देन फोटो भेजने जितना होगा आसान

WhatsApp Pay, WhatsApp Payments, Facebook, WhatsApp, Facebook Pay, mark zuckerberg: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस ब्राजील में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी गई है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. ब्राजील में व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस लॉन्चिंग पर मार्क जुकरबर्ग ने कहा, आज हम ब्राजील में व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस का शुरुआत कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2020 11:03 AM
an image

WhatsApp Pay, WhatsApp Payments, Facebook, WhatsApp, Facebook Pay, Mark Zuckerberg : पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस ब्राजील में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी गई है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.

ब्राजील में व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस लॉन्चिंग पर मार्क जुकरबर्ग ने कहा, आज हम ब्राजील में व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस का शुरुआत कर रहे हैं. हम पैसे भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया को फोटो भेजने जितना आसान बना रहे हैं. हम जल्द ही छोटे व्यापारियों को व्हाट्सऐप के जरिये खरीद-बिक्री की सुविधा देने वाले हैं. जकरबर्ग के मुताबिक, व्हाट्सऐप पेमेंट के लिए फेसबुक पे बनाया जा रहा है जो फेसबुक के सभी ऐप्स में सिक्योर पेमेंट का ऑप्शन देगा.

Also Read: WhatsApp पर बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स & ट्रिक्स

जुकरबर्ग ने कहा कि व्हाट्सऐप पेमेंट के लिए ब्राजील के स्थानीय बैंकों के साथ साझेदारी की गई है. उन्होंने कहा कि ब्राजील की दुनिया का पहला ऐसा देश हो गया है जहां व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस को सबसे पहले पेश किया गया है. अन्य देशों में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.

बता दें कि भारत में व्हाट्सऐप के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं और इस वजह से कंपनी भारत में व्हाट्सऐप में पेमेंट फीचर लॉन्च करने के लिए जीतोड़ कोशिश भी कर रही है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी डेटा लोकलाइजेशन और पॉलिसी को लेकर क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है.

Also Read: WhatsApp यूजर्स एक साथ चार डिवाइस पर चला सकेंगे एक अकाउंट, आ रहा नया फीचर

व्हाट्सऐप हेड विल कैथकार्ट पिछले साल भारत आये थे, तब ही उन्होंने कहा था कि सरकार से परमिशन लेने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत में व्हाट्सऐप में पेमेंट फीचर कब लॉन्च किया जाता है.

Posted By – Rajeev Kumar

Exit mobile version