WhatsApp Privacy Policy Update: व्हाट्सऐप (Whatsapp) इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी पर जमकर हंगामा मचा हुआ है. नयी पॉलिसी से नाराज लोग व्हाट्सऐप छोड़ कर दूसरे मैसेजिंग ऐप की ओर रुख कर रहे हैं. इस विवाद के बीच मैसेजिंग सर्विस टेलिग्राम (Telegram) को फायदा हुआ है.
टेलीग्राम के सब्सक्राइबर्स की संख्या (telegram users in asia) 50 करोड़ के पार चली गई है. प्रतिस्पर्धी व्हाट्सऐप की नयी गोपनीयता नीति को लेकर विवाद के बाद टेलीग्राम के यूजर हालिया कुछ दिन में तेजी से बढ़े हैं. टेलीग्राम ने एक बयान में बताया कि पिछले 72 घंटे में उससे 2.5 करोड़ नये यूजर्स जुड़े हैं.
टेलीग्राम ने एक बयान में बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में उसके कुल सब्सक्राइबर 50 करोड़ के पार चले गये और लगातार बढ़ ही रहे हैं. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसे भारत में कितने नये यूजर मिले हैं. उसने कहा कि उसके नये यूजर्स में 38 प्रतिशत एशिया से हैं. इसके अलावा, यूरोप से 27 प्रतिशत, लैटिन अमेरिका से 21 प्रतिशत और पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका से आठ प्रतिशत नये यूजर आये हैं.
सेंसर टावर के आंकड़ों के हवाले से कुछ खबरों में कहा गया है कि भारत में छह से 10 जनवरी के दौरान टेलीग्राम को 15 लाख नये डाउनलोड मिले हैं. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार और डेटा का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. देश में 30 अक्टूबर 2020 तक कुल 117 करोड़ टेलीफोन कनेक्शन थे, जिनमें 115 करोड़ मोबाइल कनेक्शन थे.
Also Read: WhatsApp ग्रुप चैट्स को Signal ऐप पर ऐसे करें ट्रांसफर, जानें आसान तरीका
Also Read: Whatsapp Vs Signal: नयी पॉलिसी पर व्हाट्सऐप से मुंह मोड़ रहे यूजर्स ने सिग्नल अपनाया, दोनों में बेहतर कौन?