Loading election data...

WhatsApp, Facebook, Telegram, Signal : किस ऐप का आपके डेटा पर कितना ऐक्सेस है, जानें

WhatsApp, Facebook, Telegram, Signal, Data Store, Privacy Policy : व्हाट्सऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर उठे विवाद के बाद स्मार्टफोन यूजर्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके हैंडसेट में मौजूद कौन-सा ऐप उनकी कितनी जानकारी स्टोर करता है. आइए जानें फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम या सिग्नल जैसे सोशल मीडिया ऐप्स आपका कितना डेटा स्टोर करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 10:55 AM

WhatsApp, Facebook, Telegram, Signal, Data Store, Privacy Policy : व्हाट्सऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर उठे विवाद के बाद स्मार्टफोन यूजर्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके हैंडसेट में मौजूद कौन-सा ऐप उनकी कितनी जानकारी स्टोर करता है. आइए जानें फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम या सिग्नल जैसे सोशल मीडिया ऐप्स आपका कितना डेटा स्टोर करते हैं.

दरअसल, हाल ही में ऐपल कंपनी ने आईफोन के ऐप स्टोर में मौजूद सभी एेप्स को डेटा स्टोर से जुड़ी जानकारी देने के लिए कहा था. इसके बाद फेसबुक, व्हाट्सऐप, सिग्नल और टेलीग्राम के डेटा आंकड़े सामने आये हैं. ऐपल की प्राइवेसी लेबल्स अपडेट से पता चला है कि फेसबुक और व्हाट्सऐप आपका सबसे ज्यादा डेटा स्टोर करते हैं. इसके अलावा पैरेंट कंपनी इंस्टाग्राम भी आपका काफी डेटा स्टोर करता है.

WhatsApp : व्हाट्सऐप आपकी डिवाइस ID, यूजर ID, परचेज हिस्ट्री, एडवरटाइजिंग डेटा, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, क्रैश डेटा, अदर डायग्नॉस्टिक डेटा, पेमेंट इंफॉर्मेंशन, परफॉर्मेंस डेटा, कस्टमर सपोर्ट जैसे डेटा स्टोर करता है.

Also Read: WhatsApp ने नयी पॉलिसी पर कहा- सेफ रहेंगे प्राइवेट चैट, बदलाव सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए

Facebook Messenger : फेसबुक मैसेंजर आपकी सर्च हिस्ट्री, ब्राउजिंग हिस्ट्री, यूजर ID, डिवाइस ID, परचेज हिस्ट्री, लोकेशन, फिजिकल एड्रेस, ई-मेल एड्रेस, नेम, फोन नंबर, कॉन्टैक्ट्स, फाइनेंशियल इंफो, यूजर कॉन्टैक्ट इंफो, फोटोज, वीडियोज, गेमप्ले कंटेंट, अदर यूजर कंटेंट, प्रोडक्ट इंटरैक्शन, एडवरटाइजिंग डेटा, अदर यूसेज डेटा, क्रैश डेटा, परफॉर्मेंस डेटा, अदर डायग्नॉस्टिक डेटा, अदर डेटा टाइप्स, ब्राउजिंग हिस्ट्री, हेल्थ, फिटनेस, पेमेंट इंफो, ऑडियो डेटा, ई-मेल एड्रेस, कस्टम सपोर्ट, सेंसिटिव इंफो, आईमैसेज, फोन नंबर सर्च हिस्ट्री, डिवाइस ID जैसे डेटा को स्टोर करता है.

Telegram : टेलीग्राम मैसेंजर ऐप आपका कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स, यूजर ID जैसा डेटा स्टोर करता है.

Signal : यह ऐप आपका किसी तरह का पर्सनल डेटा स्टोर नहीं करता. पर्सनल डेटा के तौर पर Signal सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है. इसका मतलब ये है कि यह ऐप आपके नंबर से आपकी पहचान जोड़ने की भी कोशिश नहीं करता है.

बताते चलें कि व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, स्काइप, मैसेंजर, वाइबर और आई-मैसेज अमेरिका के अधिकार क्षेत्रों वाली कंपनियां हैं. इन सभी पर सिर्फ अमेरिका द्वारा बनाये गए नियम-कानून लागू होते हैं. इसी तरह थ्रीमा और वायर स्विट्जरलैंड के अधिकार क्षेत्र वाली कंपनियां हैं, इन दोनों पर भी वही कानून लागू होते हैं जहां की ये कंपनियां हैं.

Also Read: Whatsapp Vs Signal: नयी पॉलिसी पर व्हाट्सऐप से मुंह मोड़ रहे यूजर्स ने सिग्नल अपनाया, दोनों में बेहतर कौन?

Next Article

Exit mobile version