Whatsapp स्टेटस में हुआ बड़ा बदलाव, कोरोना वायरस है वजह

WhatsApp Status Update duration restricted to 15 seconds: फेसबुक ने अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्ऐप स्टेटस के वीडियो की लिमिट 30 सेकेंड अब 15 सेकेंड कर दी है. इसकी वजह यूजर्स को ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करने से रोकना है.

By Rajeev Kumar | April 2, 2020 5:09 PM

WhatsApp Status Update duration restricted to 15 seconds: भारत में इस समय कोरोनावायरस को लेकर चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोग अपने घर पर बैठकर सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.

हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्ऐप इस्तेमाल करने के समय में 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखी गई है.

इस बीच फेसबुक ने अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्ऐप स्टेटस के वीडियो की लिमिट 30 सेकेंड अब 15 सेकेंड कर दी है. इसकी वजह यूजर्स को ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करने से रोकना है.

वीडियो स्टेटस शॉर्ट होने की वजह से डाटा ट्रैफिक पर कम दबाव पड़ेगा और यूजर्स को नेटवर्क कंजेशन और स्लो डाटा जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बताते चलें कि इस समय भारत में व्हाट्ऐप के 40 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. इस इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल इन दिनों लोग आपसे में कनेक्ट रहने के लिए ज्यादा कर रहे हैं.

ऐसा माना जाता ह कि फेसबुक की कंपनी व्हाट्ऐप पर भारतीय यूजर्स स्टेटस का इस्तेमाल बाकी फीचर्स से ज्यादा करते हैं.

इससे पहले अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने भी यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क पर लो क्वालिटी की वीडियो स्ट्रीम करना शुरू किया है.

हालांकि व्हाट्ऐप के स्टेटस वीडियो की ड्यूरेशन को कम करने को लेकर फेसबुक की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Next Article

Exit mobile version