22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर होगी ढेर सारे इमोजी की एंट्री, चैटिंग का मजा होगा दोगुना

Whatsapp, whatsapp emoji, whatsapp emoji png, whatsapp latest emoji, whatsapp latest emoji download, whatsapp latest emoji update, whatsapp 138 emoji: WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपने ऐप में नये-नये फीचर लाता रहता है. अब व्हाट्सऐप में 138 नये Emojis आने वाले हैं. व्हाट्सऐप को लेकर सबसे पहले जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.20.197.6 में इन्हें टेस्ट किया जा रहा है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.

Whatsapp Latest Update, New Emoji, Android: WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपने ऐप में नये-नये फीचर लाता रहता है. अब व्हाट्सऐप में 138 नये Emojis आने वाले हैं.

व्हाट्सऐप को लेकर सबसे पहले जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.20.197.6 में इन्हें टेस्ट किया जा रहा है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.

इन नये इमोजी में कुछ नये प्रॉफेशन्स जैसे- शेफ, किसान, पेंटर आदि को शामिल किया गया है. इसके अलावा, व्हीलचेयर वाले कुछ सिंबल भी शामिल हुए हैं. इनमें नयी स्किन टोन्स, नये कपड़े, नये हेयरस्टाइल और नये रंगों का इस्तेमाल किया गया है.

Also Read: WhatsApp पर यूजर्स को मिलेंगे नये फीचर्स, मिलेगा मैसेंजर का नया एक्सपीरिएंस

बता दें कि यूजर्स इमोजी के जरिये अपनी बात को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाते हैं, इसीलिए इनमें इजाफा किया जा रहा है. अपनी भावनाएं व्यक्त करने का यह सबसे आसान तरीका है.

व्हाट्सऐप अपने लेटेस्ट फीचर Expiring messages की भी टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.197.4 पर स्पॉट किया गया है. यूजर्स इस फीचर के जरिये सात दिनों के बाद भी भेजे गए मैसेज को ऑटो-डिलीट कर सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले इस फीचर को डिलीट मैसेज के नाम से एंड्रॉयड बीटा प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें