WhatsApp Dark Mode एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए जारी, जानें क्या हैं इसके फायदे और कैसे करें इनेबल
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए आखिरकार Dark Mode फीचर iOS और Android प्लेटफॉर्म पर रोलआउट कर दिया है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए आखिरकार Dark Mode फीचर iOS और Android प्लेटफॉर्म पर रोलआउट कर दिया है. इस मोड के एक्टिवेट हो जाने पर यूजर्स की आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा और साथ ही उनके फोन की बैटरी की खपत भी कम हो जाएगी.
धीरे-धीरे यह अपडेट सभी यूजर्स को मिल जाएगा. इस फीचर की टेस्टिंग पिछले काफी महीनों से चल रही थी.हाल ही में कंपनी ने इसका लोगो भी जारी किया था. इस लोगो का कलर ब्लैक है. नये लोगो की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी थी. डार्क मोड फीचर की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट और ब्लॉग पोस्ट से दी है.
डार्क मोड के बारे में WhatsApp ने कहा, टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि प्योर वाइट और ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन से आंखों को काफी जल्दी थकान हो जाती थी, इसीलिए अब आप WhatsApp में खास डार्क ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-वाइट कलर देखेंगे जो न सिर्फ स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करता है बल्कि इससे कॉन्ट्रास्ट में भी काफी सुधार हुआ है. डार्क मोड में चैटिंग पहले के मकाबले काफी बेहतर एक्सपीरिएंस देगी.
यहां यह जानना जरूरी है कि डार्क मोड के लिए सबसे जरूरी है कि आपका WhatsApp लेटेस्ट वर्जन वाला है. अगर ऐसा नहीं है, तो आप इसे प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते हैं.
एंड्रॉयड 10 और iOS 13 यूजर्स डार्क मोड को डायरेक्ट सिस्टम सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर सकते हैं. वहीं, एंड्रॉयड 9 और उससे पुराने ओएस यूजर्स को WhatsApp चैट्स में जाकर थीम ऑप्शन पर टैप करना है. इसके बाद यहां दिये गए डार्क फ्रॉम लाइट, डार्क या सिस्टम वाइड ऑप्शन को सेलेक्ट करें. सिस्टम वाइड ऑप्शन के ऑन होने पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के डार्क थीम में होने पर WhatsApp को भी ऑटोमैटिकली इसी थीम पर बाई डिफॉल्ट सेट कर देगा.