Loading election data...

WhatsApp लेकर आया Message Yourself फीचर, जानें कैसे करता हैं काम

WhatsApp ने अपने प्लैटफॉर्म पर एक नये फीचर को रोल आउट किया है. इस फीचर का नाम कंपनी ने Message Yourself फीचर रखा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स खुद से चैट कर सकेंगे और इसके साथ ही खुद को ही जरुरी नोट्स, रिमाइंडर्स और मैसेजेस भेज सकेंगे.

By Vyshnav Chandran | December 4, 2022 6:53 AM

WhatsApp Mesaage Yourself Feature: व्हाट्सऐप आये दिन अपने प्लैटफॉर्म पर नये फीचर्स लेकर आती रहती है. इन नये फीचर्स की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर तो होता ही है इसके साथ ही उन्हें ऐप को इस्तेमाल करने में भी नया अनुभव मिलता है. हाल ही WhatsApp ने अपने प्लैटफॉर्म पर एक नये फीचर को जोड़ा है. इस नये फीचर की वजह से अब यूजर्स 1:1 चैट कर सकेंगे और केवल यही नहीं खुद को जरुरी मैसेज, डॉक्युमेंट्स और रिमाइंडर्स भी भेज सकेंगे. इस फीचर का फायदा Android और iPhone दोनों ही यूजर्स उठा सकेंगे. चलिए जानते हैं इस फीचर का फायदा आप किस तरह से उठा सकते हैं.

इस तरह करें फीचर का इस्तेमाल

  • अगर आप WhatsApp के इस नये फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Play Store या फिर App Store से व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करना होगा.

  • एक बार यह हो जाए तो ऐप ओपन कर लें, उसके बाद क्रिएट न्यू चैट पर क्लिक कर दें.

  • क्लिक करने के बाद आपको कॉन्टैक्ट्स में से अपना खुद का नंबर दिखाई देगा.

  • अंत में आपको अपना नंबर चुन लेना होगा और मैसेज करना शुरू कर देना होगा.

Also Read: WhatsApp Update: अब अपनी आवाज में स्टेटस लगा सकेंगे यूजर्स, आ रहा यह मजेदार फीचर
डेस्कटॉप और वेब पर भी जल्द उपलब्ध होगा यह फीचर

WhatsApp का यह नया फीचर जल्द ही डेस्कटॉप वर्जन और वेब वर्जन के लिए उपलब्ध होगा. यूजर्स इस फीचर को सभी कनेक्टेड डिवाइस पर एक साथ देख सकेंगे. पहले यूजर्स को खुद को मैसेज करने के पहले एक ग्रुप क्रिएट करना पड़ता था और उस ग्रुप मेंबर्स को भी जोड़ना पड़ता था. इसके बाद ग्रुप में जोड़े गये यूजर्स को ग्रुप से हटा देना होता था. तब जाकर वे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते थे. लेकिन, व्हाट्सऐप के इस फीचर के आने के बाद यूजर्स बस सिंपल और आसान स्टेप्स को फॉलो कर ऐसा कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version