WhatsApp Scam: फ्री वीजा और जॉब के नाम पर हो रहा फ्रॉड, ऐसे बचें

WhatsApp का इस्तेमाल अब केवल मैसेजिंग या फिर कॉलिंग के लिए ही नहीं बल्कि, फ्रॉड करने के लिए भी की जाने लगी है. आज हम आपको इन फ्रॉड से बचने के तरीके बताने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 8:59 PM

WhatsApp Scam: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अब केवल मैसेजिंग या फिर कॉलिंग के लिए नहीं बल्कि लोगों को धोखा देने और फ्रॉड करने के लिए भी किया जाने लगा है. स्कैमर्स इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके आम जनता को अपना शिकार बना रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक स्कैम और उससे बचने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं.

WhatsApp पर ऐसे हो रहा फ्रॉड

हाल ही में WhatsApp पर एक नया फ्रॉड का मामला सामने आया है. इस फ्रॉड में स्कैमर केवल उन्ही लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं जो ब्रिटेन में काम करने का सपना देखते हैं. इस स्कैम के दौरान लोगों को बाहर देशों के मुफ्त वीजा और जॉब का झांसा देकर ठगा जा रहा है. इस फ्रॉड को लेकर Microsoft ने एक अलर्ट भी जारी कर दिया है.

इस तरह से यूजर्स को किया जा रहा टारगेट

सामने आयी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि, यह एक मैलवेयर है जो यूजर्स क बिना किसी प्रीमियम चार्ज के इस सर्विस को सब्सक्राइब करवा दे रहा है. इस मैलवेयर को बिलिंग फ्रॉड के सबकैटेगरी में रखा जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फ्रॉड कॉल या फिर SMS के जरिये नहीं किया जा रहा बल्कि, Wireless Application Protocol (WAP) के जरिये किया जा रहा है. ये मैलवेयर WiFi पर काम नहीं करते. अगर आपने अपना स्मार्टफोन WiFi से कनेक्टेड रखा हो तो पहले ये आपको उससे डिसकनेक्ट करने के लिए फाॅर्स करते हैं और मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करने को कहते हैं. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह मैलवेयर मोबाइल नेटवर्क के बिना ही ऐप्स के सब्सक्रिप्शन शुरू करवा देते हैं. यूजर्स को इसके लिए वेबसाइट पर गाइडेंस भी दी जाती है. किसी भी ऐप को सब्स्क्रिबे करने के लिए OTP की जरुरत होती है लेकिन, ये ऐप्स उन्हें भी हाईड कर देते हैं.

ऐसे बचें इन मैलवेयर से

अगर आप इस तरह के किसी भी फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरुरी हो जाता है. अगर कोई भी ऐप आपसे काफी ज्यादा परमिशन मांगते हैं तो तुरंत सतर्क हो जाएं। अगर आपको प्ले स्टोर पर कोई भी ऐसा ऐप दिखता है जिसमे नकली डेवलपर की फोटो या फिर आइकन दिखाई देता है तो उन्हें अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल न करें. गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यु और रेटिंग पर अवश्य ध्यान दें. अगर आपके स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी खत्म होने लगी है या फिर, स्मार्टफोन गर्म होने लगा है तो हो सकता है कि उसमे मैलवेयर घुस चुका हो.

Next Article

Exit mobile version