WhatsApp Server Down: व्हाट्सएप ने की वापसी, लगभग 2 घंटे डाउन रहा सर्वर, दुनियाभर में यूजर्स रहे परेशान
भारत में अचानक WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया. सर्वर डाउन होने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन, सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा .
WhatsApp Server Down : भारत में आज दोपहर लगभग 12:36 बजे से 2: 20 बजे तक व्हाट्सएप का सर्वर डाउन रहा. हालांकि, लगभग दो घंटे तक सर्वर डाउन होने के बाद व्हाट्सएप की सेवा बहाल हो गयी. लेकिन, इन दो घंटों के दौरान आम लोगों को मैसेज भेजने और काॅल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा .
WhatsApp services have been down for the last 30 minutes. pic.twitter.com/9WL4mMFTRO
— ANI (@ANI) October 25, 2022
अचानक से डाउन हो गया व्हाट्सएप का सर्वर
WhatsApp का सर्वर 25 अक्टूबर को अचानक से डाउन हो गया. हालांकि, इस समस्या को अब ठीक कर लिया है. बता दें WhatsApp का सर्वर करीबन दोपहर 12:45 से डाउन हुआ था. जिस वजह से यूजर्स न ही प्लैटफॉर्म पर मैसेज भेज पा रहे थे और न ही मैसेज रिसीव किया जा सकता था. यूजर्स ने यहां तक शिकायत किया है कि वह अपने सिस्टम पर लॉग इन तक नहीं कर पा रहे थे.
करोड़ों यूजर्स हुए प्रभावित
WhatsApp डाउन होने की वजह से देश में इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए हैं. WhatsApp डाउन होने की शिकायत लेकर लोग Twitter पर जा रहे हैं और अपने गुस्से को मीम्स के तौर पर पेश कर रहे हैं. आप चाहें तो इन मीम्स को ट्विटर पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं.
यूजर्स करते रहे सर्वर के ठीक होने का इंतजार
WhatsApp के डाउन होने के बाद यूजर्स पूरी तरह से परेशान दिखे और सर्वर के सही होने का इंतजार करते रहे. सर्वर को डाउन हुए करीबन 2 घंटे का डाउन है. सर्वर डाउन होने के बाद यूजर्स ने अपना रुख Twitter की तरफ मोड़ा और इस घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी देते हुए Twitter पर WhatsApp Server Down ट्रेंड करने लगा.
Meta ने दिया अपना बयान
WhatsApp के सर्वर डाउन होने पर Meta ने अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने कहा की हम इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और इसे ठीक करने पर फिलहाल काम किया जा रहा है. WhatsApp का सर्वर केवल भारत में ही नहीं बल्कि, कई और देशों में भी डाउन रहा.