Loading election data...

WhatsApp पर जल्द जोड़े जाएंगे कमाल के फीचर्स, नोटिफिकेशन्स का आना हो जाएगा कम, जानें कैसे करता है काम

WhatsApp जल्द प्लैटफॉर्म पर नये फीचर्स को जोड़ने की तैयारी में लग गयी है. इन फीचर्स के जुड़ने के बाद इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाने वाला है. चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Vyshnav Chandran | November 13, 2022 9:52 AM

WhatsApp Upcomig Features: व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह हमारी मदद करता है अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़े रहने में. अगर आप इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल शुरूआती दौर से करते आये हैं तो यह जरूर जानते होंगे कि WhatsApp शुरूआती दौर से ऐसा बिलकुल भी नहीं था. शुरूआती दौर में इसमें काफी लिमिटेड फीचर्स मिलते थे. समय के साथ इसमें काफी बदलाव हुए और अब यह प्लैटफॉर्म हर मामले में विकसित हो चुका है. बता दें WhatsApp पर जल्द नये फीचर्स जोड़े जाने वाले हैं. इन फीचर्स के आने के बाद आपको प्लेटफॉर्म पर नोटिफिकेशन्स आने भी कम हो जाएंगे. चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

WhatsApp पर जुड़े ये फीचर्स

बता दें व्हाट्सएप पर हाल ही में कई तरह के कमाल के फीचर्स जोड़े गए हैं. इन फीचर्स किअगर बात करें तो इसमें ग्रुप वॉइस, ग्रुप वीडियो कॉल और ग्रुप्स मेंबर्स की लिमिट को 256 से बढाकर 1024 कर दी गयी है. इस फीचर के जुड़ने के बाद अब आप किसी भी ग्रुप में 1,024 मेंबर्स तक को आसानी से जोड़ सकेंगे. लेकिन, इस अपडेट के बाद इसमें कई तरह की खराबी भी देखी गयी. किसी भी ग्रुप में 1024 मेंबर होने की वजह से उसमें दिन भर नोटिफिकेशन आता रहता है. जिस वजह से यूजर्स को काफी परेशानी हो सकती है. इसी समस्या को देखते हुए कंपनी जल्द अपने प्लैटफॉर्म पर एक नये फीचर को जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस फीचर के जुड़ने के बाद आपके स्मार्टफोन पर इन नोटिफिकेशन्स का आना कम हो जाएगा.

Also Read: WhatsApp पर आया नया Communities फीचर; वीडियो कॉल पर 32, तो ग्रुप में जुड़ सकेंगे 1024 लोग
WhatsApp फीचर की कर रही टेस्टिंग

WhatsApp पर जल्द जोड़े जाने वाले इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है. इस फीचर की मदद से यूजर्स के स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन्स का आना काफी हद तक कम हो जाएगा. अगर आप एक Android यूजर हैं तो बता दें बीटा सॉफ्टवेयर वर्जन (2.22.23.9) में इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. यह फीचर डिफॉल्ट रूप से उन सभी ग्रुप्स को म्यूट कर देता है जिनमें 256 से ज्यादा मेंबर्स शामिल हैं. अगर किसी भी ग्रुप में 256 से ज्यादा मेंबर्स जोड़े गए तो वह ग्रुप खुद-ब-खुद म्यूट कर दिया जाएगा. लेकिन,आप अगर चाहें तो इस ग्रुप को मैन्युअली अनम्यूट भी कर सकते है.

Next Article

Exit mobile version