WhatsApp Undo New Feature : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नये-नये फीचर जारी करता रहता है. अब खबर है कि यह इंस्टैंट मैसेंजर Undo और Redo बटन पर काम कर रहा है. इस बटन को WhatsApp Status के लिए जारी कर सकता है.
WABetaInfo की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट के लिए Undo बटन की टेस्टिंग कर रहा है. व्हाट्सऐप स्टेटस इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही है. इसमें 24 घंटे में स्टोरी अपने आप गायब हो जाती है. पॉपुलर मैसेजिंग ऐप जिस नये फीचर पर काम कर रहा है, उससे यूजर्स तुरंत स्टेटस को डिलीट कर सकते हैं. इससे वे गलती से पोस्ट को अनडू कर सकते हैं.
Also Read: WhatsApp पर बिना ग्रुप बनाये ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक साथ कैसे सेंड करें मैसेज?
यह बटन Status Sent मैसेज के ठीक बगल में लिखा होगा. यानी स्टेटस लगते ही आप तुरंत एक्शन ले सकते हैं. ऐसा अक्सर देखा गया है कि कई बार गलती से स्टेटस पर तस्वीरें या वीडियो अपलोड हो जाती हैं.
WABetaInfo ने इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में Undo बटन दिया गया है. यह उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी होगा, जो गलती से कोई स्टेस्ट अपडेट कर देते हैं. WhatsApp का Undo बटन WhatsApp Android बीटा वर्जन 2.21.22.6 में स्टेटस अपडेट के लिए उपलब्ध है.