Loading election data...

WhatsApp New Feature: अब व्हाॅट्सऐप बताएगा कौन-सा स्टिकर करें सेंड, आ रहा नया स्टिकर सजेशन फीचर

WhatsApp sticker suggestion feature coming on iPhone दुनिया के सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म्स में से एक व्हाॅट्सऐप यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए नये फीचर्स लाता रहता है. इसी क्रम में व्हाॅट्सऐप ने स्टिकर से जुड़ा एक नया फीचर पेश किया है.

By Rajeev Kumar | July 11, 2023 10:20 AM

WhatsApp Stickers Feature : व्हाॅट्सऐप नया स्टिकर सजेशन फीचर ला रहा है. यह फीचर फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. बाद में यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है. स्टिकर सजेशन फीचर के फायदे के बारे में बात करें, तो यह फीचर आपको बताएगा आपको किसी मैसेज के रिप्लाई में कौन सा स्टिकर भेजना चाहिए. इससे आपका चैटिंग का एक्सपीरिएंस पहले से ज्यादा मजेदार होने जा रहा है.

WhatsApp New Feature

व्हाॅट्सऐप का नया फीचर

दुनिया के सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म्स में से एक व्हाॅट्सऐप यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए नये फीचर्स लाता रहता है. इसी क्रम में व्हाॅट्सऐप ने स्टिकर से जुड़ा एक नया फीचर पेश किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्टिकर सजेशन फीचर आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा. अगर आप किसी को स्टिकर सेंड करना चाहते हैं तो मेटा का ऐप इसमें आपकी मदद करेगा. व्हाॅट्सऐप मैसेंजर पर इस फीचर के आने से स्टिकर भेजना और ज्यादा मजेदार हो जाएगा.

Also Read: WhatsApp के Deleted Message कैसे पढ़ें? जानें सीक्रेट तरीका
How Will WhatsApp Sticker Suggestion Feature Work ?

व्हाॅट्सऐप स्टिकर सजेशन फीचर कैसे काम करेगा?

व्हाॅट्सऐप स्टिकर सजेशन फीचर उस समय काम करेगा, जब यूजर मैसेज के लिए कोई इमोजी सेलेक्ट करेगा, उस समय इमोजी सी जुड़ा स्टिकर का ऑप्शन मिलेगा. यूजर को व्हाॅट्सऐप की तरफ से यूजर को कई सारे स्टिकर सजेस्ट किये जाएंगे. यूजर उसमें से किसी एक स्टिकर को सेलेक्ट कर पाएंगे. वैसे यह जरूरी नहीं होगा कि यूजर व्हाॅट्सऐप के सजेशन वाली ही इमोजी को यूज करे. अगर यूजर को स्टिकर पसंद आता है, तभी वह उसे भेजे. यह मात्र एक सजेशन होगा, जिसका चुनाव यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version