WhatsApp पर सेंड किया हुआ मैसेज भी एडिट कर पाएंगे आप, जल्द आ रहा नया फीचर

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इस इंस्टैंट मैसेंजर ऐप के बीटा वर्जन पर एडिट बटन (Edit Button) को टेस्ट किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2022 11:32 PM
an image

WhatsApp Edit Button: खबर है कि इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp) एडिट बटन पर काम कर रहा है. मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इस इंस्टैंट मैसेंजर ऐप के बीटा वर्जन पर एडिट बटन (Edit Button) को टेस्ट किया जा रहा है. एक बार सेंड किये जा चुके मैसेज को एडिट करने का यह ऑप्शन अगर वाकई आ जाता है, तो व्हाट्सऐप यूजर्स का मैसेजिंग एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाएगा.

5 साल से चल रहा इस फीचर पर काम

व्हाट्सऐप एडिट बटन (whatsapp edit button) का यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा इंफो (Wabetainfo) पर देखा गया है. WhatsApp ने लोगों को मैसेज करने के तरीकों में काफी बदलाव किये हैं. मैसेजेज पर प्रतिक्रिया देने के लिए फीचर जारी करने के बाद, WhatsApp अब यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद एडिट करने का मौका देगा. बताया जाता है कि WhatsApp ने 5 साल पहले इस फीचर पर काम करना शुरू किया था. खबरों की मानें, तो अब कंपनी इस फीचर को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है.

कहां मिलेगा एडिट का ऑप्शन?

व्हाट्सऐप बीटा इंफो (Wabetainfo) ने एडिट फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसे कंपनी अभी डेवलप कर रही है. इसके अनुसार, जब आप किसी को मैसेज भेज देते हैं तो आपको एडिट का बटन नजर आता है. मैसेज को कॉपी और फॉरवर्ड करने के ऑप्शन जहां दिये गए होते हैं, वहां पर आपको एडिट का ऑप्शन नजर आयेगा. एडिट बटन काे सेलेक्ट करने पर, आप अपने मैसेज को भेजने के बाद भी किसी गलती को सुधार पाएंगे.

Also Read: WhatsApp पर सीक्रेट चैट छिपाना है आसान, ऐप में मिलेगी कमाल की सेटिंग

Exit mobile version