profilePicture

WhatsApp Web पर आ रहा ऑडियो वीडियो कॉलिंग फीचर, जानें क्या होगा खास

WhatsApp New Feature : WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए नये अपडेट्स पर लगातार काम करता रहता है. इसी कोशिश में व्हाट्सऐप अब वेब वर्जन यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप से भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग (Voice and Video Calling) शुरू करने जा रहा है. यह फीचर फिलहाल बीटा स्टेज में है, यानी कुछ यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग की जा रही है. अगर नतीजे सकारात्मक आएंगे, तो इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 4:26 PM
an image

WhatsApp New Feature : इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए नये अपडेट्स पर लगातार काम करता रहता है. इसी कोशिश में व्हाट्सऐप अब वेब वर्जन यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप से भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग (Voice and Video Calling) शुरू करने जा रहा है. यह फीचर फिलहाल बीटा स्टेज में है, यानी कुछ यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग की जा रही है. अगर नतीजे सकारात्मक आएंगे, तो इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.

व्हाट्सऐप पर ऑडियो और वीडियो कॉल अब तक सिर्फ स्मार्टफोन के जरिये ही मुमकिन था, लेकिन इंस्टैंट मैसेंजर को मिलने जा रहे नये अपडेट के तहत जल्द ही व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) पर भी आप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे. खबर है कि व्हाट्सऐप अब वेब वर्जन यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप से भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग शुरू करने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. बहुत जल्द इस नये फीचर को लॉन्च कर दिया जाएगा.

व्हाट्सऐप के नये फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी वॉयस और वीडियो कॉल्स पर काम कर रही है. WhatsApp ने कुछ चुनिंदा यूजर्स को ये फीचर टेस्ट करने के लिए भेजा है. एक नये व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में इस नये फीचर को इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. नया फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. अगले कुछ हफ्तों में WhatsApp Web के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग ऑप्शन दिया जा सकता है.

WhatsApp Web कॉलिंग के बारे में सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप पर इनकमिंग कॉल्स पर एक अलग विंडो खुलेगा जहां से आप कॉल एक्सेप्ट और डिक्लाइन कर सकते हैं. WhatsApp Web से कॉल करने पर जो विंडो ओपन होगी, वह रिसीव होने वाले विंडो से अलग होगी. फिलहाल इसमें ग्रुप कॉल्स का फीचर नहीं है, लेकिन आने वाले समय में यह फीचर आ सकता है.

Also Read: Whatsapp पर बिना ब्लू टिक के कैसे देखें मैसेज? जानें आसान तरीका…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version