WhatsApp Tips And Tricks: WhatsApp एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है. आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा हो जिसने इसके इस्तेमाल न किया हो. WhatsApp हमें हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में काफी मदद करता है. इसके जरिये हम किसी को भी मैसेज, कॉल या फिर वीडियो कॉल कर सकते हैं. आज हम आपको WhatsApp के ऐसे ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से हम अपने WhatsApp पर किसी भी चैट को हाईड कर सकते हैं.
Android पर इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने WhatsApp में मौजूद किसी भी कॉन्टैक्ट के नाम पर लम्बे समय तक टैप करके रखना होगा. इसके बाद आपके स्क्रीन के ऊपर कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे. उन सभी ऑप्शंस में से आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसपर एक एरो बना हाउ होगा. आपको बस उस आइकन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपका चैट हाईड हो जाएगा. आप अगर चाहें तो सभी चैट्स को इस फीचर की मदद से हाईड कर सकते है. इस तरह से हाईड करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपको Archive का ऑप्शन दिखाई देगा और ठीक उसके बगल में छुपाये हुए चैट्स के नंबर दिखाई देंगे.
iPhone पर भी इस फीचर का इस्तेमाल करना और भी आसान है. इसके लिए आपको WhatsApp खोलकर किसी भी चैट को लेफ्ट स्वाइप करना होगा. स्वाइप करने पर आपको Archive का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको बस उसपर टैप करना है. अपने छुपाये हुए चैट्स को देखने के लिए WhatsApp पर चैट टैब के ऊपर की तरफ Archived चैट पर क्लिक करें.
ध्यान में रखें कि किसी भी चैट को आर्काइव में डाल देने से वह कॉन्टैक्ट या चैट आपके SD कार्ड या फिर iCloud पर सेव नहीं होता और ना ही डिलीट होता है. जब भी आपको आर्काइव चैट्स से मैसेज आएगा तो आपको नोटिफिकेशन नहीं दिया जाएगा. आपको जबतक आर्काइव्ड चैट पर मेंशन नहीं किया जाएगा तबतक आपके स्क्रीन पर कोई भी नोटिफिकेशन डिलीवर नहीं की जाएगी.