WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp का इस्तेमाल आज के समय में हम सभी करते हैं. यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म है. WhatsApp की मदद से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं. क्या आप जानते हैं व्हाट्सऐप पर ऐसे कई फीचर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आपका यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है. इस स्टोरी में हम आपको WhatsApp पर मौजूद इन्ही सभी फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं.
WhatsApp पर यह फीचर काफी पहले से मौजूद हैं. इस फीचर की मदद से किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए आपको टेक्स्ट के सामने और बाद में Asterisk (*) लगाकर भेजना होगा. इससे आपका भेजा हुआ Text बोल्ड हो जाएगा. अपने टेक्स्ट को Italic फॉन्ट में बदलने के लिए टेक्स्ट के आगे और पीछे Underscore (_) लगाकर भेजना होगा. किसी भी टेक्स्ट को स्ट्राइक थ्रू टेक्स्ट बनाने के लिए किसी भी टेक्स्ट के आगे और पीछे Tilde(~) का इस्तेमाल करना होगा.
Also Read: WhatsApp पर डिलीट हुआ मैसेज देखने का ये है आसान तरीका
WhatsApp के इस ट्रिक के मदद से आप अपने स्मार्टफोन कीमती मोबाइल डेटा बचा सकेंगे. मैसेज भेजते और रिसीव करते समय व्हाट्सएप में डेटा को बचाने के कुछ तरीके हैं. सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन पर मौजूद Auto Download के ऑप्शन को बंद करना होगा. इसे बंद करने के लिए आपको Settings में घुसकर Storage And Data को चुनकर उसमे मौजूद Auto Download फील्ड को चुन सकेंगे. WhatsApp कॉल्स पर इस तरह बचाएं अपना कीमती डेटा.
WhatsApp की मदद से आप कॉल्स भी कर सकते हैं. लेकिन, यह कॉल्स आपके फोन में मौजूद डेटा को पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं. अगर आप अपने फोन के डेटा को बचाना चाहते हैं तो इसके लिए WhatsApp पर Setting को खोल लें. Settings में घुसकर अब आपको Storage and Data के ऑप्शन को चुनना होगा. इसमें आपको Use Less Data For Calls का ऑप्शन दिखाई देगा. उसे चुन लें.
Also Read: चोरी-छिपे तो नहीं पढ़ी जा रही आपकी व्हाट्सऐप चैट? जानिए कैसे बचें इससे
अगर आप चैट्स के दौरान मीडिया फाइल्स काफी जयादा ट्रांसफर करते हैं तो इस ट्रिक के बारे में आपको पता होना काफी जरुरी है. इस ट्रिक की मदद से आप हर इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट के चैट स्टोरेज ब्रेकअप देख सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Settings को ओपन कर लें. उसके बाद Storage and Data का ऑप्शन चुन लें. इसमें आपको Manage Storage का ऑप्शन दिखेगा. उसे ओपन कर आप हर चैट का स्टोरेज देख सकेंगे.
Also Read: WhatsApp Trick: व्हाट्सऐप के ये ट्रिक्स मदद करेंगे चैट्स छुपाने में, Android और iOs पर करते हैं काम