24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर अब नहीं कर सकेंगे इस फीचर का इस्तेमाल, कंपनी जल्द करेगी बड़े बदलाव

WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. इस मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़े रहने के लिए करते हैं. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमे पता चला है कि कंपनी अब WhatsApp पर मौजूद एक फीचर को हटाने वाली है.

WhatsApp Privacy: व्हाट्सऐप आज के दौर में हमारे लिए काफी जरुरी प्लैटफॉर्म बनकर सामने आया है. यह मैसेजिंग प्लैटफॉर्म यूजर्स को आजादी देता है अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिना किसी परेशानी के जुड़े रहने की. बता दें इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल केवल मैसेज भेजने के ही लिए नहीं बल्कि, वॉइस/वीडियो कॉलिंग, लोकेशन शेयरिंग और भी कई तरह की चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. WhatsApp पर आये दिन नए फीचर्स जोड़े जाते हैं जिनकी वजह से यूजर का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर होता है. लेकिन, हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमें बताया गया है की कंपनी जल्द अपने प्लैटफॉर्म पर यूजर के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव करने वाली है. चलिए इस बदलाव के बारे में जानते हैं.

WhatsApp पर अब नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट 

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिससे पतत चलता है कि WhatsApp पर अब यूजर्स स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे. इस फीचर को यूजर्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाने वाला है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स किसी भी तरह के View Once फाइल की स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे. अक्सर ऐसा होता है कि हम चैट के दौरान सामने वाले यूजर को ऐसे फोटोज और वीडियोज भेजते है जिसे केवल एक बार ही देखा जा सकता है. लेकिनम सामने वाला व्यक्ति उस फोटो और वीडियो की स्क्रीनशॉट निकाल कर रख लेता है. WhatsApp के इस नये फीचर के आने के बाद यूजर्स को इस तरह के फाइल्स के स्क्रीनशॉट लेने से रोका का सकेगा. इस फीचर की वजह से यूजर की प्राइवेसी बेहतर हो सकेगी.

Also Read: WhatsApp पर इस तरह का काम करते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है आपका भी अकाउंट बैन
Privacy के मामले में यह अपडेट होगा खास 

WhatsApp के CEO Mark Zuckerberg ने अगस्त के महीने में ही एक इवेंट के दौरान इस बात की घोषणा की थी कि आने वाले समय मे इस प्लैटफॉर्म पर प्राइवेसी और यूजर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नये फीचर्स जोड़े जाएंगे. आख़िरकार WhatsApp के 2.22.22.3 Android वर्जन में इस फीचर को रोल आउट किया जाने वाला है. बता दें इस अपडेट के आने के बाद आप स्क्रीनशॉट के साथ-साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. जब भी आप View Once फाइल की स्क्रीनशॉट या वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कोशिश करेंगे आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर Can’t Take Screenshot Due To Security Policy का मैसेज फ्लैश करने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें