WhatsApp New Update: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न करता हो, रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के करीबन 180 देशों में किया जाता है. आज के समय में यह ऐप हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है. यह प्लेटफॉर्म अब केवल आपको मैसेजेस ही करने में मदद नहीं करता है बल्कि, इसमें जोड़े गए फीचर्स की मदद से अब आप ऑडियो/विडियो कॉल्स, लोकेशन शेरिंग और पॉल्स जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं. इन फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के पीछे कंपनी का मकसद यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही अन्य यूजर्स को प्लाटफॉर्म से जोड़ने का है. व्हाट्सएप हर कुछ समय में अपने यूजर्स के लिए नये फीचर्स को पेश करता रहता है. हाल ही में खबर आई है कि, कंपनी अब अपने व्यू-वन्स मैसेज फीचर में बड़े बदलाव करने वाली है. तो चलिए जानते हैं इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो इसके व्यू-वन्स फीचर के बारे में जानते ही होंगे. यह फीचर हमें आजादी देता है सामने वाले यूजर से फोटोज और वीडियोज शेयर करने में जिसे वे केवल एक बार ही देख सकते हैं. व्यू-वन्स फीचर का जब आप इस्तेमाल कर कोई फोटो और विडियो शेयर करते हैं तो सामने वाला यूजर उसे केवल एक ही बार देख पाता है. वह चाह कर भी उन फोटोज और वीडियोज को दोबारा नहीं देख सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कंपनी इसके इंटरफेस में बड़े बदलाव करने की तैयारी में हैं और खबरों की अगर माने तो एक बार प्लेटफॉर्म पर यह बदलाव लागू हो गए तो मैसेजेस को शेयर करना पहले की तुलना में ज्यादा आसान हो जाएगा. चलिए इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Also Read: WhatsApp पर AI जनरेटेड स्टिकर कैसे करें क्रीऐट ? जानें आसान स्टेप्स
WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी इस ऐप के यूजर्स को टैप के साथ अपने कैमरा रोल से किसी भी तस्वीर या विडियो को तुरंत ही शेयर करने की अनुमति देगा. सामने आई जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप अन्य तरह के मैसेजेस के लिए भी व्यू-वन्स फीचर को लागू करने पर काम कर रहा है. इन खबरों से पता चलता है कि आने वाले समय में यह भेजे जाने वाले मैसेजेस के लिए डिफ़ॉल्ट तरीका बन सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार अब यूजर्स केवल इमेज या विडियो पर ही नहीं बल्कि, मैसेज भेजने से पहले सेंड बटन के ऊपर व्यू-वन्स बटन के साथ पॉप-अप मेन्यू भी दिखाई देगा. प्लेटफॉर्म पर इस फीचर के जुड़ने से आपका इस ऐप को इस्तेमाल करने के अनुभव पूरी तरह से बदल जाने के साथ ही आसान भिहों जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अपडेटेड फीचर को एंड्रॉइड 2.23.18.3 के लिए वव्हाट्सएप के बीटा पर डेवलपमेंट में देखा गया था. वहीं, रिपोर्ट्स की अगर माने तो फिलहाल इसे iOs और एंड्रॉइड पर नए बीटा वर्जन पर टेस्टिंग नहीं किया जा सकता है. उम्मीद जताई ज रही है कि WhatsApp द्वारा सभी यूजर्स तक अपडेट पहुंचाने से पहले इसे पहले बीटा यूजर्स/टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा. मौजूद समय में व्हाट्सएप का व्यू-वन्स फीचर फोटोज और वीडियोज के लिए ही काम करता है.