WhatsApp पर आया नया Communities फीचर; वीडियो कॉल पर 32, तो ग्रुप में जुड़ सकेंगे 1024 लोग

मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर यह जानकारी शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा, आज हम व्हाट्सऐप पर समुदाय (कम्युनिटीज) शुरू कर रहे हैं. इससे ग्रुप बेहतर हो जाएंगे क्योंकि सब-ग्रुप, कई थ्रेड, अनाउंसमेंट चैनल बनाये जा सकेंगे और भी बहुत कुछ होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 6:47 PM
an image

WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप के यूजर्स अब वॉयस या वीडियो कॉल पर एक बार में 32 यूजर्स को एक साथ जोड़ सकेंगे, 25 जीबी तक की फाइल भेज सकेंगे और एक ग्रुप में 1,024 मेंबर्स को जोड़ सकेंगे. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी कम्यूनिटी के 5,000 मेंबर्स और यूजर्स को ब्रॉडकास्ट मैसेज भी भेज सकेंगे.

जुकरबर्ग ने दी जानकारी

मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर यह जानकारी शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा, आज हम व्हाट्सऐप पर समुदाय (कम्युनिटीज) शुरू कर रहे हैं. इससे ग्रुप बेहतर हो जाएंगे क्योंकि सब-ग्रुप, कई थ्रेड, अनाउंसमेंट चैनल बनाये जा सकेंगे और भी बहुत कुछ होगा.

Also Read: Mark Zuckerberg ने सालभर में गंवाए 90 हजार करोड़ रुपये, अब इतनी रह गई नेटवर्थ

निजता बरकरार रहेगी

हम चैट के भीतर पोल की और 32 लोगों को एक साथ वीडियो कॉल करने की सुविधा भी शुरू कर रहे हैं. ये सभी एंड टु एंड एनक्रिप्शन के जरिये सुरक्षित हैं और आपके संदेशों की निजता बरकरार रहेगी. कंपनी ने इन सुविधाओं की घोषणा अप्रैल में की थी और अब इन्हें शुरू किया जा रहा है. अगले कुछ सप्ताह में ये सुविधाएं सभी यूजर्स को मिलने लगेंगी.

25 जीबी तक की फाइल शेयरिंग

मेटा का यह मंच चैट के दौरान सर्वेक्षण की सुविधा शुरू कर रहा है और अब 25 जीबी तक की फाइल के शेयरिंग की इजाजत भी दे रहा है. पहले यूजर्स 16 एमबी तक की फाइल भेज सकते थे. कंपनी ने कहा कि इन नयी खूबियों का इस्तेमाल सभी ग्रुप पर हो सकेगा लेकिन यह कम्युनिटीज के लिए विशेषतौर पर मददगार होगा. (इनपुट : भाषा)

Also Read: WhatsApp ने सर्विस आउटेज को लेकर IT मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, जानिए क्या कहा

Exit mobile version