WhatsApp Update: बिना इंटरनेट के भी फोन में यूज कर सकेंगे व्हाट्सऐप, आ रहा नया अपडेट
WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट कर रहा है, जो बग्स फिक्स और दूसरे जरूरी बदलाव के साथ आ रहा है. इस अपडेट को डेस्कटॉप और व्हाट्सऐप वेब वर्जन के लिए रिलीज किया जा रहा है.
WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट कर रहा है, जो बग्स फिक्स और दूसरे जरूरी बदलाव के साथ आ रहा है. इस अपडेट को डेस्कटॉप और व्हाट्सऐप वेब वर्जन के लिए रिलीज किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा. फिलहाल, व्हाट्सऐप का मल्टी डिवाइस फीचर डेस्कटॉप और वेब वर्जन के लिए बीटा फेज में है.
इंटरनेट की भी जरूरत नहीं
व्हाट्सऐप के इस अपडेटेड फीचर की मदद से यूजर्स चार डिवाइसेस पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को यूज कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें फोन में एक्टिव इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी. अभी तक व्हाट्सऐप वेब या व्हाट्सऐप डेस्कटॉप यूज करने के लिए यूजर्स के फोन में भी एक्टिव इंटरनेट होना जरूरी होता है. नये अपडेट में बाद यूजर्स बिना फोन में इंटरनेट के भी व्हाट्सऐप को दूसरे डिवाइसेस पर यूज कर पाएंगे.
Also Read: The Kashmir Files के नाम पर चल रहा WhatsApp Scam, झांसे में आये तो हो जाएंगे कंगाल
बीटा फेज में थीं खामियां
WABetaInfo ने इसकी जानकारी शेयर की है. व्हाट्सऐप बीटा इंफो के मुताबिक, चूंकि यह बीटा फेज में था, इसलिए कोई भी यूजर कभी भी इसमें इन या आउट कर सकता था. रिपोर्ट की मानें तो, नवंबर 2021 में व्हाट्सऐप ने मल्टी डिवाइस के लिए कुछ बदलाव को रोलआउट किया था. इस अपडेट से पहले यूजर्स को सिक्योरिटी कोड चेंज होने के बाद कुछ चैट नोटिफिकेशन्स नहीं मिल रहे थे.
Also Read: WhatsApp लाया Code Verify, आपके चैट्स रहेंगे सेफ, ऐसे करें यूज