LSG vs RCB Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ-बैंगलोर के बीच लाइव मैच?

IPL 2022 Eliminator, LSG vs RCB Live Streaming: लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाएगा. जानिए इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2022 6:10 PM

LSG vs RCB Live Streaming, IPL 2022 Eliminator: लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच (lucknow super giants vs royal challengers bangalore) आज आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स (eden gardens, kolkata) में है. मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. केएल राहुल (kl rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (lucknow super giants) की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर थी. वहीं, फाफ डु प्‍लेसिस (faf du plessis) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (royal challengers bangalore) की टीम चौथे स्‍थान पर रहते हुए प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने में कामयाब हुई.

हारनेवाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी

LSG लखनऊ और RCB बैंगलोर के बीच जीतनेवाली टीम दूसरे क्‍वालीफायर में पहुंचेगी और हारनेवाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. दूसरे क्‍वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम का सामना पहले क्‍वालीफायर में हारने वाली टीम से होगा. लखनऊ-बैंगलोर की टीमें आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं. लखनऊ-बैंगलोर की भिड़ंत इससे पहले 19 अप्रैल 2022 को हुई थी. तब आरसीबी 18 रन से मैच जीता था. आज के मैच में जहां आरसीबी की कोशिश अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने की होगी, वहीं लखनऊ दूसरे क्‍वालीफायर में पहुंचने का जोर लगाएगी. आज भिड़नेवाली दोनों ही टीमें बेहद दमदार हैं, तो मुकाबला निश्चित तौर पर बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है. आइए जनते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आप-

When will be IPL 2022, LSG vs RCB Match be played?

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाला आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर कब खेला जाएगा?

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार 25 मई 2022 को खेला जाएगा.

Where will be IPL 2022, LSG vs RCB Match be played?

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाला आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच कहां खेला जाएगा?

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में बुधवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा.

IPL 2022, LSG vs RCB Match Live Telecast

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?

लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी पर होगा.

IPL 2022, LSG vs RCB Match Live Streaming

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देखें?

लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version